• img-fluid

    MP Budget 2021-22 Live: Madhya Pradesh Budget मे हुए बड़े ऐलान, आत्मनिर्भर बनाने पर फोकस

  • March 02, 2021

    भोपाल।  मध्य प्रदेश का पहला ई-बजट (E-Budget) आज पेश हुआ है। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा टैबलेट ने विधानसभा में वित्त वर्ष 2021 22 के लिए राज्य का बजट पेश करा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) के चौथे कार्यकाल का यह पहला बजट है, जिसमें आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश बनाने पर फोकस है। इंफ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा, रोजगार, किसानों, कर्मचारियों और महिलाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है। नीचे पढ़ें बजट का लाइव अपडेट…

    रीजनल कनेक्टिविटी के लिए विमान सेवा की शुरुआत की जाएगी. साथ ही प्रदेश में पुलिसकर्मियों को आवास देने के लिए 24000 भवनों का निर्माण किया जाएगा.

    इस बार न कोई नया कर लगेगा और न ही किसी की दर बढ़ाेतरी की जाएगी. भोपाल में पुलिस अस्पताल बनेगा और हर जिले में महिला थाना खोला जाएगा.

    प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश में 18.18 लाख आवास बनाए जा चुके हैं और 6 लाख आवास निर्माणाधीन हैं. साल 2021-22 में 4000 पुलिस पदों पर भर्ती की जाएगी.

    भोपाल, जबलपुर, इंदौर में बनेगा कैंसर अस्पताल

    पन्ना में डायमंड म्यूजियम प्रस्तावित, फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाई जाएगी. भोपाल, जबलपुर, इंदौर में बनेगा कैंसर अस्पताल बनेगा. राज्य का GDP 10 ट्रिलियन के पार पहुंचने का अनुमान. रीजनल कनेक्टिविटी के लिए विमान सेवा शुरू होगी. होम स्टे, ग्राम स्टे पर्यटकों को होगा उपलब्ध, वोकल फॉर लोकल की योजना के तहत स्थानीय सामानों को दिया जाएगा बढ़ावा.

    बिगड़े वनों का सुधार किया जाएगा. इससे प्रदेश में लोगों को रोजगार मिलेगा. साथ ही प्रदेश में हरित क्षेत्र भी बढ़ेगा. इसके लिए एक समिति भी बनाई जाएगी.

    भोपाल और इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए साल 2021-22 के बजट में 262 करोड़ का प्रावधान किया गया है.

    गैस पीडि़तों को पेंशन देगी राज्‍य सरकार. पुजारियों को मानदेय दिया जाएग. पथ विक्रेताओं को सशक्त करने के लिए सरकार ने 2.69 लाख हितग्राहियों को लाभान्वित किया है.

    गौ वंशों के संरक्षण के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है. 1000 ग्राम पंचायतों में 1000 से अधिक गौशालाओं का निर्माण किया जा रहा है.

    प्रदेश के 1 लाख 75 हज़ार मछुआरों को दुर्घटना बीमा योजना से जोड़ा गया है. स्मार्ट सिटी शहरों में युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए इन्क्यूबेशन सेंटर स्थापित किये गए हैं.

    प्रदेश में 9 नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे. इंदौर-भोपाल सहित एक अन्य जिले में तीन कैंसर हॉस्पिटल स्थापित किए जाएंगे.

    सहकारी बैंकों द्वारा किसानों को 0 प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है. इस कार्य हेतु वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 1000 करोड़ रुपए का प्रावधान प्रस्तावित है.

    बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर. कई सिंचाई योजना के लिए राशि. पुल, पुलिया, आरओबी के लिए बजट में बड़ी राशि.

    नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग के अंतर्गत नीमच, आगर में 4000 मेगावाट की विद्युत परियोजना प्रस्तावित. नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा का 14665 करोड़ रुपए बजट बढ़ाया गया.

    जल जीवन मिशन के माध्यम महिलाओं के जीवन मे बदलाव आएगा. जल संसाधन विभाग के लिए अनुमान बजट 6436 करोड़. नर्मदा घाटी विभाग के लिए अनुमान बजट 3680 करोड़. 5000 करोड़ की लागत से 9 हजार नल जल योजनाएं.

    हमें खाली खजाना और कोराना कि चुनौती मिली थी. इसके बाबजूद हमने प्रदेश के विकास के लिए अनेक कदम उठाए. हमने प्रतिकूल स्थिति के बाद भी हर वर्ग के लिए काम किया. 65 आदिवासी कन्या विद्यालय खुलेंगे. 2021-22 में 1000 भवन निर्माण होंगे.

    प्रदेश में 220 में सर्व सुविधा युक्त स्कूल बनाए जाएंगे. इसके अलावा आत्मनिर्भर मप्र की समीक्ष के लिए आत्मनिर्भर पोर्टल बनाया गया है. आत्मनिर्भर मप्र का तानाबाना 4 स्तंभों के आसपास बुना है.

    मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना पुनः प्रारम्भ की जाएगी. हमारे किसानों के अभूतपूर्व श्रम के कारण प्रदेश को 7 बार कृषि कर्मण पुरस्कार का सम्मान प्राप्त हुआ है. मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत प्रदेश के 57 लाख किसान लाभान्वित हुए

    राज्य में 2441 किलोमीटर नई सड़कों का निर्माण होगा। मध्य प्रदेश में आगामी तीन वर्षों में 105 रेलवे क्रॉसिंग (Railway Crossing ) पर 105 फुट ओवर (Foot over bridge) ब्रिज बनेंगे.

    चंबल में अटल प्राग्रेसवे (Atal Progressway) बनने की कार्रवाई शुरू हो गई है। नर्मदा एक्सप्रेसवे का DPR तैयार हो रहा है। दोनों एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक क्लस्टरों का निर्माण होगा। 

    सीएम राइज योजना (CM Rise Scheme) के तहत 9200 सर्व सुविधायुक्त विद्यालयों की स्थापना होगी। प्रत्येक बसाहट के 15 किलोमीटर के दायरे में एक स्कूल होगा। इसके तहत पहले चरण (Phase I) में 350 स्कूलों को बनाया जा रहा है, जिसके लिए इस बजट में 1500 करोड़ का प्रावधान किया गया है। साल 2021-22 में सरकार 24,200 शिक्षकों की भर्ती करेगी। 

    नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा (New and renewable energy) के क्षेत्र में रीवा सोलर पॉवर प्लांट अपनी पूर्ण क्षमता के साथ संचालित है। ओंकारेश्वर में विश्व का सबसे बड़ा फ्लोटिंग पॉवर प्लांट (Floating power plant) बनाने की योजना प्रस्तावित है। 4500 मेगावाट के नए सोलर पार्क (Solar Park) बनाए जाएंगे। 

    शासकीय महाविद्यालयों (Universities) की अधोसंरचना के विकास हेतु रु. 889 करोड़ का प्रावधान प्रस्तावित है ।

    मंदिरों का जोर्णोधार किया जाएगा. साथ ही मंदिरों में कार्यरत पुजारियों को नियमित भत्ता पूर्व की तरह ही दिया जाएगा.
    अगले साल तक 3250 तक किया जाएगा प्रदेश में MBBS की सीटों को। 

    नर्सिंग स्कूलों की सीटें भी बढ़ाई जाएंगी।

    साल 2022 को खेलो इंडिया इवेंट मध्य प्रदेश में होगा, इसके लिए केंद्र सरकार की सहमति प्राप्त हो गई है। भोपाल, इंदौर सहित अन्य शहरों में स्पोर्ट इवेंट्स के लिए फेसिलिटीज बनेंगी.

    Share:

    सम्राट का बॉलीवुड कनेक्शन : नामी एक्टर को ड्रग पिलाई, अलका याग्निक से रिश्तेदारी बताई

    Tue Mar 2 , 2021
    इंदौर। विजय नगर पुलिस (Vijay Nagar Police) ने जिस ड्रग माफिया सार्थक उर्फ सम्र्राट याग्निक (Samrat Yagnik) निवासी राजस्थान को गिरफ्तार किया है, उसके बारे में हर रोज नए खुलासे हो रहे हंै। वह खुद को बालीवुड की गायिका अलका याग्निक (Alka Yagnik) का रिश्तेदार बताता है। वहीं वह ड्रग तस्करी (Drug Trafficking) के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved