• img-fluid

    लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 7 IPS अफसरों का हुआ तबादला

  • March 14, 2024

    जयपुर: लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले राजस्थान की भजनलाल सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए सात आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। इसके तहत पांच जिलों के पुलिस अधीक्षक बदले गए हैं। राज्य के कार्मिक विभाग ने बुधवार देर रात इस बारे में आदेश जारी किया।


    कई जिलों के पुलिस अधीक्षक बदले गए
    इसके तहत डूंगरपुर, प्रतापगढ़, बालोतरा, करौली और धौलपुर के जिला पुलिस अधीक्षक बदले गए हैं। बालोतरा के पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह को पुलिस अधीक्षक जयपुर नियुक्त किया गया है। इसी तरह डूंगरपुर के पुलिस अधीक्षक आईपीएस श्याम सिंह को पुलिस उपायुक्त  जयपुर नियुक्त किया गया है। इस पद पर कार्यरत आईपीएस मोनिका सेन को को डूंगरपुर के पुलिस अधीक्षक पद पर भेजा गया है।

    प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक होंगे IPS लक्ष्मण दास
    वहीं, आईपीएस लक्ष्मण दास को प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक पद पर, आईपीएस कुंदन कंवरिया को बालोतरा के पुलिस अधीक्षक पद पर, आईपीएस बृजेश ज्योति उपाध्याय को करौली के पुलिस अधीक्षक पद पर और आईपीएस सुमित मेहरड़ा को धौलपुर के पुलिस अधीक्षक पद पर नियुक्त किया गया है।

    Share:

    बिहार विधान परिषद के लिए सभी 11 उम्मीदवार निर्विरोध जीते, राबड़ी देवी सर्टिफिकेट लेने खुद नहीं पहुंची

    Thu Mar 14 , 2024
    पटना। बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए सभी 11 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। आज नामांकन की अंतिम तारीख थी। 11 सीटों पर 11 उम्मीदवार उतरने की वजह से सभी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। नीतीश कुमार, राबड़ी देवी, मंगल पांडे और संतोष सुमन समेत सभी 11 उम्मीदवार एक बार फिर से एमएलसी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved