• img-fluid

    पुलिस द्वारा अमानत में खयानत कर चोरी करने वालो पर की बडी कार्यवाही

  • April 08, 2023

    • 4 ट्रेक्टर ट्राली समेत एक जेसीबी की जप्त

    आष्टा। शुक्रवार को पार्वती पुलिस द्वारा अमानत में खयानत कर चोरी करने वालो पर बडी कार्यवाही की गई है पुलिस ने 4 ट्रेक्टर ट्राली समेत एक जेसीबी की जप्त की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक सीहोर मंयक अवस्थी के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग एवं मोहन सारवान एस.डी.ओ.पी. आष्टा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पार्वती विक्रम आदर्श को थाना क्षेत्र में चोरी की बढती वारदातो पर अंकुश लगाने हेतु व चोरी के आरोपीगण पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया था । इसी को ध्यान में रखते हुए दिशा निर्देश के पालन में थाना पार्वती पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में अमानत में खयानत कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले व्यक्तियो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए 04 ट्रेक्टर ट्राली व एक जेसीबी जप्त कर आरोपीगण पर वैधानिक कार्यवाही करने मे सफलता प्राप्त की है ।

    यहां है घटनाक्रम
    07.04.23 को फरियादी शेख सईद पिता शेख एहसान ने अपने पुत्र मोहम्मद फारुख के साथ थाना आकर सूचना दिया कि मेरे मालीखेडी काकड स्थित खेत भूमि सर्वे क्रमांक 36/1 जो कि मैने बांटे से भंवरजी पिता नारायण सिंह मेवाडा नि. मालीखेडी को दी थी जिस भूमि पर उनका भतीजा एलकारसिंह पिता कुमेरसिंह मेवाडा व जगदीश पिता कुमेरसिंह कुछ लोगों को लेकर जेसीबी व ट्रेक्टर से मेरे खेत में अवैध खुदाई कर रहे है, और कई दिनों से खेत की मिट्टी मेरी जानकारी के बगैर बेच रहे है की सूचना पर थाना पार्वती पुलिस फरियादी शेख सईद के साथ उसके खेत मालीखेडी काकड पर सूचना की तस्दीक हेतु रवाना हुए।



    घेराबंदी कर जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राली जप्त की। फरियादी की सूचना पर थाना प्रभारी पार्वती द्वारा पुलिस टीम के साथ मालीखेडी काकड के पास शेख सईद के खेत पर पहुंचा तो देखा कि एक जेसीबी का चालक जो कि खेत में खुदाई कर रहा था तथा ट्रेक्टर ट्रालियों में मिट्टी भर रहा था मौके पर पुलिस फोर्स की सहायता से चारों तरफ से घेराबंदी कर जेसीबी चालक एवं ट्रेक्टर ट्राली के चालकों को पकडा जो कि फरियादी के खेत से आरोपी मिट्टी खोदकर ट्रालियों में भरकर बेचने के लिए ट्रालियों में भरकर ले जा रहे है थे जिस संबंध में एसडीएम आष्टा एंव तहसीलदार आष्टा को अवगत कराया गया तहसीलदार द्वारा मौके पर हल्का पटवारी शिवचरण व नायब तहसीलदार अतुल शर्मा को भेजा गया जो कि उपस्थित आये नायब तहसीलदार अतुल शर्मा व हल्का पटवारी शिवचरण के द्वारा मौके पर वैधानिक कार्य वाही की गई जो आरोपीगण द्वारा आवेदक शेख सईद पिता शेख एहसान के खेत को लगभग पांच वर्ष से बांटे पर लेकर खेती करते थे जो कि आवेदक को विश्वास में लेकर उसको बिना बतायें उसके खेत की मिट्टी जेसीबी से खोदकर ट्रेक्टर ट्रालियों में भरकर बेचने ले जा रहे थे जो कि आरोपीगण द्वारा अमानत में खयानत कर आवेदक के खेत से उसको बिना बताये खेत की मिट्टी 1. सोनालिका ट्रेक्टर क्र. एमपी 41 ए.सी. 4281 2. ट्रेक्टर एचएमटी 3522 क्र. एमपी 13 के. ए. 9457 3. ट्रेक्टर एचएमटी 4022 क्र. एमपी 37 एम 4825 4. ट्रेक्टर महेन्द्रा 415 डीआईएक्स पी प्लस क्रमांक एमपी 37 ए.सी. 6885 5. जेसीबी क्रमांक रूक्क 37 त्र्र 3319 के चालको के साथ मिलकर चोरी कर बेचना पाया जाने से उपरोक्त ट्रेक्टर व जेसीबी को नायब तहसीलदार अतुल शर्मा द्वारा पुलिस को सुपुर्द करने पर सउनि सुरेखा पंवार द्वारा पृथक से जप्त कर जप्ति पत्रक तैयार किया गया तथा मय जप्त शुदा ट्रेक्टर ट्राली व जेसीबी मय आरोपीगण के थाना आकर जप्त शुदा ट्रेक्टर ट्राली व जेसीबी को थाना परिसर मे सुरक्षार्थ खडा कराया गया है । तथा आरोपीगण के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।

    यह है आरोपित
    1. एलकारसिंह पिता कुमेरसिंह मेवाडा नि. मालीखेडी 2. जगदीश पिता कुमेरसिंह मेवाडा नि. मालीखेडी 3. राजेश पिता नारायणसिहं प्रजापति उम्र 38 वर्ष नि. मालीपुरा वार्ड नं. 18 आष्टा 2. सलीम पिता भुरा खां उम्र 40 वर्ष नि. पीलीखदान 3. अनिल पिता शंकरलाल प्रजापति उम्र 40 वर्ष नि. सेमनरी रोड आदर्श कालोनी आष्टा 4. ट्रेक्टर महेन्द्रा 415 डीआईएक्स पी प्लस क्रमांक एमपी 37 ए.सी. 6885 का चालक 5. पवन कुमार पिता फुलसिंह उम्र 27 वर्ष जाति अ.जा. नि. अरोलिया

    फ़ोटो-०३

    Share:

    विदिशा में बागेश्वर धाम सरकार की कथा शुरू, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा के पहले दिन श्रद्धालु का सैलाब उमड़ा

    Sat Apr 8 , 2023
    विदिशा। विदिशा में आज से 13 अप्रैल तक बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मद् भागवत कथा शुरू हो गई है। देश के जाने माने संत और कथावाचक बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के मुखारविंद से कथा के आज प्रथम दिवस बड़ी संख्या में श्रद्धालु और भक्त जन मौजूद रहे। गौरतलब […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved