img-fluid

झाबुआ में पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाही, गुजरात ले जाई जा रही 852 लीटर अवैध शराब की जब्त

November 28, 2022

झाबुआ। जिले के मेघनगर (Meghnagar) थाना क्षेत्र (Meghnagar police station area) अंतर्गत चौकी रंभापुर की पुलिस टीम द्वारा आज सोमवार अवैध शराब (illicit liquor) के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 852.96 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है। जिसका अनुमानित मूल्य 3,56,000 रुपये बताया गया है। रंभापुर पुलिस (Rambhapur Police) द्वारा अवैध शराब परिवहन हेतु उपयोग में लाया गया वाहन भी बरामद कर लिया गया है। गुजरात चुनाव की तारीख जैसे जैसे निकट आती जा रही है, वैसे ही अवैध शराब के कारोबारी तेजी से सक्रिय होते हुए नजर आ रहे हैं, किन्तु पुलिस द्वारा सख्ती बरतने के फलस्वरूप बड़ी संख्या में अवैध शराब पकड़ी जा रही है।


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे ने सोमवार बताया कि अवैध शराब के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु पुलिस द्वारा लगातार अपने विश्वसनीय मुखबीर तंत्र को ओर अधिक मजबूत करते हुए और गश्त एवं पेट्रोलिंग (patrolling) बढ़ाने के साथ ही साथ जगह बदल-बदल कर गश्त की जा रही है, पुलिस द्वारा की जा रही उक्त कार्रवाई के फलस्वरूप जिले में अवैध शराब के विरूद्ध जहां लगाम लगाई जा सकी है, वहीं शराब के अवैध कारोबारियों को पकड़ने में भी सफलता प्राप्त हुई है।

सोमवार सुबह चौकी रंभापुर की पुलिस टीम द्वारा बड़ी मात्रा में परिवहन की जा रही अवैध शराब बरामद की गई है। एडिशनल एसपी के अनुसार रंभापुर पुलिस को अपने विश्वसनीय मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि एक पिकअप लोडिंग बोलेरो वाहन में अवैध रूप से शराब भरकर मदरानी तरफ से मांडली सातसेरा होते हुए गुजरात की तरफ जाने वाला है। इस सूचना पर चौकी रंभापुर की पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम गुवाली सातसेरा तिराहे पर छुपकर नाकाबंदी की गई, ओर जब छोड़ी देर बाद ही एक पिकअप वाहन मांडली रामपुरा तरुफ से आता दिखा, तो पुलिस द्वारा उसे घेराबंदी कर रोका गया, लेकिन वाहन चालक पुलिस को देखकर भाग गया। पुलिस द्वारा वाहन को चेक किया गया तो उसमें कुल 852.96 बल्क लीटर अवैध शराब भरी हुई थी, जिसे विधिवत जप्त कर लिया गया। साथ ही पिकअप वाहन भी बरामद कर लिया गया है। जप्त वाहन की कीमत करीब 8 लाखरुपये है, जबकि जप्त की गई शराब की कीमत करीब 3,56,000/- है। थाना मेघनगर में उक्त पिकअप वाहन चालक के विरूद्ध आबकारी एक्ट में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

Share:

गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान केजरीवाल की रैली पर पथराव

Mon Nov 28 , 2022
सूरत: गुजरात में इन दिनों विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान (Assembly election campaign) के तहत रोड शो और जनसभाएं हो रही हैं. सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली हैं. राज्य की सत्ता में 27 साल से काबिज भारतीय जनता पार्टी एक तरफ कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. वहीं, दूसरी तरफ आम आदमी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved