img-fluid

इंदौर के बीसीएम ग्रुप पर आयकर की बड़ी कार्यवाही

February 02, 2023

इंदौर। शहर के जाने-माने बीसीएम ग्रुप (BCM Group) के मेहता परिवार के ठिकानों पर आयकर विभाग ने आज सुबह धावा बोला। शांति निकेतन स्थित घर, बीसीएम से लेकर होटल शेरेटन, बिजनेस पार्क के साथ-साथ शहर के कुछ प्रॉपर्टी ब्रोकरों के घरों पर भी कार्रवाई की गई।

बीसीएम समूह के संचालक राजेश मेहता और उनके परिजनों के घर, दफ्तर, होटल और अन्य करीब 40 से 45 ज्यादा ठिकानों पर आयकर की छापामार कार्रवाई सुबह शुरू हुई। सभी जगह पुलिस बल भी तैनात किया गया। यह समूह चूंकि रियल इस्टेट में भी सक्रिय है और बीसीएम के नाम से कई कालोनियां विकसित की गई हैं। नतीजतन इन प्रोजेक्टों से जुड़े ब्रोकरों के यहां भी छापे डले हैं, जिनमें मनोज लड्ढा, लाखोटिया, उमेश डेमला, सुनील जैन के नाम सामने आए हैं। बीसीएम की दो आलीशान होटलें इंदौर (Indore) और सूरत (Surat) में शेरेटन के नाम से भी है और पिंटू छाबड़ा इसमें पार्टनर है। उनके सी-21 बिजनेस पार्क (C21 Business Park), Indore स्थित दफ्तर पर भी आयकर की टीम पहुंची है। वहीं बैंगलुरु स्थित मेहता के ऑफिस और अन्य ठिकानों पर भी आयकर छापे पड़े हैं।

प्राथमिक जानकारी के अनुसार जमीन की कलेक्टर गाइडलाइन और बाजार कीमत में अंतर को लेकर और साथ ही साथ समूह के संचालकों के आपस में रिश्तेदारी के चलते रोटेट फंड के माध्यम से टैक्स चोरी की बात कही जा रही है, हालांकि अभी तक कार्रवाई जारी है।

BCM ग्रुप प्रमुख तोर पर देश में पाँच सेक्टर में कार्य करता है। रियल एस्टेट के अलावा उनके इंदौर और रायपुर में कोकिलाबेन अस्पताल है। पिछले दिनों ही सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के हाथों कोकीलाबेन धीरूभाई अम्बानी का उद्घाटन भी करवाया। ग्रुप के दो बड़े और आलीशान होटल है, इंदौर में शेराटन ग्रैंड पैलेस और सूरत में ले मेरेडियन। शिक्षा के क्षेत्र में भी ग्रुप सक्रिय है। इंदौर में उनके तीन स्कूल है, शिशुकुंज इंटरनेशनल की दो ब्रांच और एकायना स्कूल। आखिर में ग्रुप एफएमसीजी (FMCG) के क्षेत्र में 3 प्रोडक्ट बनाता है। येलो डायमंड चिप्स (Yellow Diamond) भी इसी ग्रुप का प्रोडक्ट है।  इनके बैंगलुरु और गुहाती में फैक्ट्री है। 

 

Share:

गौतम अडानी की फि‍र बढ़ी मुश्किलें, बाजार खुलते शेयरों में लगा लोअर सर्किट

Thu Feb 2 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । हिंडनबर्ग रिपोर्ट (Hindenburg Report) के बाद से ही गौतम अडानी (Gautam Adani) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. गौतम अडानी के अडानी ग्रुप के शेयरों (shares) में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. दो फरवरी 2023 गुरुवार को भी गौतम अडानी के शेयरों में भारी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved