बड़ी खबर

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, एनकाउंटर में 3 आतंकी ढेर

डोडा: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के डोडा (Doda) में सुरक्षाबलों और दहशतगर्दों के बीच मुठभेड़ (Encounter between security forces and terrorists) जारी है. एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने अब तक तीन आतंकी मार गिराए (Three terrorists killed) हैं. एक और आतंकवादी की तलाश जारी है. सूत्रों के अनुसार डोडा जिले में पहाड़ी की चोटी पर कुल 4 आतंकवादी छिपे हुए थे, अब तक 3 आतंकवादी मारे गए हैं.

बता दें कि डोडा के जंगल में बुधवार को मुठभेड़ शुरू हुई थी. इसमें सुरक्षा बलों ने अबतक आतंकी मार गिराए हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 11 और 12 जून को पहाड़ी जिले में हुए दोहरे आतंकवादी हमलों के बाद सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के साथ पुलिस द्वारा गहन तलाशी और घेराबंदी अभियान के बीच सुबह करीब 9.50 बजे गंडोह क्षेत्र के बजाद गांव में गोलीबारी शुरू हुई.


11 जून को चत्तरगल्ला में एक जॉइंट जांच चौकी पर आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले में 6 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे, जबकि अगले दिन गंडोह क्षेत्र के कोटा टॉप पर आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया था. डबल अटैक के बाद सुरक्षाबलों ने अपने आतंकवाद विरोधी अभियान तेज कर दिए और जिले में घुसपैठ कर एक्टिव 4 पाकिस्तानी आतंकवादियों पर 5-5 लाख रुपये का नकद इनाम घोषित किया.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों की मदद से पुलिस ने सिनू पंचायत के गांव में अभियान चलाया, लेकिन एक ‘ढोक’ (मिट्टी के घर) में छिपे आतंकवादियों की ओर से भारी गोलीबारी की गई. अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी जारी है. उन्होंने बताया कि निगरानी के लिए सेना का एक हेलीकॉप्टर भी इलाके के ऊपर मंडराता देखा गया. इस बीच अधिकारियों ने बताया कि राजौरी जिले के चिंगस इलाके के पिंड गांव से एक चीनी हथगोला बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों के गश्ती दल ने मंगलवार देर शाम ग्रेनेड बरामद किया.

Share:

Next Post

जन्म मृत्यु संशोधन अधिनियम 2023 के अनुसार 11 अगस्त 2023 के बाद जन्म लिए सभी बच्चों का जन्म प्रमाण-पत्र अनिवार्य

Wed Jun 26 , 2024
स्कूल में प्रवेश के साथ आधार, पेन, मतदाता परिचय पत्र तथा ड्रायविंग लायसेन्स के लिए भी रहेगा जरूरी एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न इंदौर। जन्म मृत्यु संशोधन अधिनियम 2023 के अनुसार 11 अगस्त 2023 के बाद जन्म लिये सभी बच्चों का जन्म प्रमाण-पत्र अनिवार्य कर दिया गया है। इस जन्म प्रमाण-पत्र की अनिवार्यता स्कूल में प्रवेश […]