सवाई माधोपुर। राजस्थान (Rajasthan) के सवाई माधोपुर (Sawai madhopur) में बड़ा दर्दनाक सड़क हादसे (tragic road accidents) का मामला सामने आया है। यहां दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे (Delhi-Mumbai Expressway) पर ऋषिकेश (Rishikesh) से लौट रहे एक परिवार की कार ट्रक में घुस गई। इस हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। फिलहाल घटना की सूचना पर पुलिस मय जाब्ता पहुंची है।
एक किलोमीटर तक घसीट कर ले गया ट्रक चालक
पुलिस के मुताबिक दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर कार आगे चल रही थी। तभी पीछे से आ रहा ट्रक बेकाबू होकर कार में घुस गया। हादसे के बाद भी ट्रक चालक करीब एक किलोमीटर तक कार को घसीटता हुआ ले गया। इसके बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से ट्रक चालक की तलाश कर रही है।
कार के उड़े परखच्चे
हादसा इतना जबर्दस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार लोगों शव बुरी तरह चिपक गए। ऐसे में पुलिस को भी शवों को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। हादसे का मंजर देख हर किसी के रौंगटे खड़े हो गए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved