झांसी। झांसी (Jhansi) के मऊरानीपुर कस्बे (Mauranipur town) में छतरपुर रोड (Chhattarpur Road) पर सुखनई नदी पर बने पुल पर अनियंत्रित ट्रक बाइक पर चढ़ गया। इससे ट्रक के पहिये में फंसकर बाइक 20 मीटर तक घिसटती चली गई। मौके पर ही बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। तीसरे युवक ने सीएचसी में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। ट्रक पुलिस के कब्जे में है। चालक गिरफ्तार है। मृतकों के परिजन को सूचना दी गई है।
हमीरपुर जनपद के राठ थाने के ग्राम बेगाय के धर्मेंद्र (36) पुत्र हरीदयाल श्रीवास और अंकित (19) पुत्र संतोष श्रीवास मोटर साइकिल से रिश्तेदारी में ग्राम रावतपुरा, टेहरका मध्य प्रदेश गए थे। यहां से अपने साथ सोनू (18) पुत्र गुलाब श्रीवास निवासी रावतपुरा को साथ लेकर ग्राम चुरारा रिश्तेदारी में पहुंचे। यहां से तीनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर हमीरपुर के गांव बेगाय जा रहे थे।
अभी वे सुखनई नदी के पुल के ऊपर से जा रहे थे कि सामने से आए बेकाबू ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। ट्रक का पहिया चढ़ने से धर्मेंद्र और अंकित के सिर पूरी तरह कुचल गए। घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई। सोनू की सीएचसी में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस एवं एंबुलेंस मौके पर पहुंची। सभी को सीएचसी लाया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved