img-fluid

उत्तराखंड में बड़ा हादसा, खाई में गिरी बस, 5 लोगों की मौत, कई घायल

January 12, 2025

नई दिल्ली: उत्तराखंड (Uttarakhand) के पौड़ी शहर से केंद्रीय विद्यालय (Central School) जाने वाले मोटर मार्ग पर एक बस हादसा हो गया. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि 15 लोग घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक बस अनियंत्रित हो गई थी. जिसके चलते 100 मीटर नीचे खाई में गिर गई. हादसा इतना भयानक था कि बस में चीख-पुकार मच गई.

जानकारी के मुताबिक मिनी बस संख्या UK12PB0177, जो पौड़ी बस अड्डे से केंद्रीय विद्यालय होते हुए श्रीनगर के लिए करीब 3 बजे निकली थी. वहीं, तहसील पौड़ी के कोठार बेंड के पास 4 बजे के आसपास बस दुर्घटना का शिकार हो गई.


प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक बस में करीब 20 लोग सवार थे. हादसे में चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हो गए. सभी घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पौड़ी ले जाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायलों को उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर रेफर किया गया है.

बताया जा रहा है घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान खुद मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य को तेज कराया.साथ ही जिलाधिकारी ने दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए परिवहन विभाग को निर्देश दिए हैं. उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि पीड़ितों को हर संभव मदद दी जाए.

उत्तराखंड स्पीकर रितु खंडूरी ने हादसे पर दु:ख जताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि पौड़ी -सत्यखाल- देलचौंरी मोटर मार्ग पर बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से कुछ यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ.

ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें. बाबा सिद्धबली जी से घायलों की शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करती हूं.

Share:

MP: पावर प्लांट में काम कर रहे मजदूरों पर गिरा मलबा, 1 की मौत, एक घायल

Sun Jan 12 , 2025
नीमच। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के नीमच जिले (Neemuch district) में स्थित ग्रीनको प्राइवेट लिमिटेड पावर प्लांट (Greenco Private Limited Power Plant) में टनल में कम करने के दौरान टनल के ऊपर हिस्से से गिरे मलबे में दबने से एक मजदूर की मौत हो गई, वहीं एक मजदूर घायल हो गया। इसका इलाज जारी है। पुलिस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved