बाराबंकी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाराबंकी (barabanki) में एक तेज रफ्तार स्कूल बस के पलटने की खबर सामने आई है. इस बस में बच्चे सवार थे जिनमें से 6 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं करीब 25 बच्चे हादसे में गंभीर रूप से घायल (25 children seriously injured) हुए हैं. घायल बच्चों को तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से पास के हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है जहां पर उनका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि लखनऊ चिड़ियाघर से वापस आते वक्त यह हादसा हुआ है. फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंची है और बच्चों के परिजनों को इस हादसे की सूचना दी गई है.
जानकारी के मुताबिक यह सड़क हादसा बाराबंकी के देवा थाना क्षेत्र के सलारपुर में हुआ है. बताया जा रहा है कि बस में सवार सभी बच्चे बाराबंकी के सूरतगंज विकासखंड के हरक्का गांव के कंपोजिट स्कूल के हैं. यह सभी स्कूली बच्चे टीचर्स के साथ शैक्षणिक विजिट पर लखनऊ गए थे. लखनऊ से लौटते समय ही यह सड़क हादसा हुआ है. स्थानीय लोगों के मुताबिक एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस आउट ऑफ कंट्रोल हो गई. इसके बाद देखते ही देखते बस पलट गई.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved