उज्जैन। उज्जैन में एमपीईबी (MPEB) के मुख्य वर्कशॉप (Workshop) में भीषण आग लग गई. इस घटना के बाद शहर की बिजली (Electricity) गुल हो गई. वर्कशॉप (Workshop) रहवासी इलाके में होने की वजह से लोगों में दहशत का माहौल निर्मित हो गया. फायर ब्रिगेड (fire brigade) कई दमकलों ने एक साथ पहुंचकर आग पर काबू पाया. उज्जैन(Ujjain) के ज्योति नगर इलाके में एमपीईबी (MPEB) का मुख्य वर्कशॉप है. यहां पर ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग (transformer repairing) से लेकर अन्य कार्य होता है. बुधवार की शाम यहां पर अचानक आग लग गई. आगजनी के घटना की खबर मिलने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. आगजनी के कारण पूरे इलाके में दहशत का माहौल निर्मित हो गया. लोगों ने फायर ब्रिगेड की दमकल को मौके पर बुलवाया. फायर ब्रिगेड की एक दर्जन दमकल ने बड़ी मशक्कत के साथ आग पर काबू पाया.
आयल के ड्रम से फैली आग
एमपीईबी के अधिकारियों ने बताया कि यहां पर ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग के लिए कई ड्रम आयल भी रखा जाता है. जैसे ही आग फैली वैसे ही आग ने आईल को अपनी चपेट में ले लिया. इसके बाद आग ने और भी विकराल रूप धारण कर लिया. इस घटना में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. इसके अलावा लोगों को बिजली गुल होने की समस्या से भी जूझना पड़ा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved