• img-fluid

    नेपाल में बड़ा हादसा, भूस्खलन के बाद नदी में बहीं दो बसें, 7 भारतीयों की मौत, 50 से ज्यादा लापता

  • July 12, 2024


    काठमांडू. नेपाल (Nepal) में एक बड़ा हादसा हुआ है. पड़ोसी देश में लैंडस्लाइड (landslide) के बाद दो बसें (two buses) एक नदी (river) में बह गई हैं. इस हादसे में सात भारतीयों (7 Indians) की मौत हो गई है. जबकि, बस में सवार सभी (करीब 60) यात्री लापता हैं. हादसे की भयावहता को देखते हुए मरने वालों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है.


    नेपाल में खराब मौसम लोगों के लिए आफत बना हुआ है। बताया जा रहा है कि आज यानी शुक्रवार सुबह मध्य नेपाल में मदन-आश्रित राजमार्ग पर भूस्खलन की वजह से लगभग 63 यात्रियों को ले जा रही दो बसें त्रिशूली नदी में बह गईं। सभी लापता बताए जा रहे हैं। चितवन के मुख्य जिला अधिकारी इंद्रदेव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दोनों बसों में चालकों सहित कुल 63 लोग सवार थे। हादसा सुबह करीब 3:30 बजे हुआ। हम घटनास्थल पर हैं और तलाशी अभियान चल रहा है। लगातार बारिश के कारण लापता बसों की तलाश में हमें दिक्कत आ रही है। इस बीच मौसम खराब रहने के कारण काठमांडू से भरतपुर, चितवन तक की सभी उड़ानें आज के लिए रद्द कर दी गई हैं।

    खराब मौसम के कारण राहत-बचाव कार्य में अड़चन
    जिलाधिकारी ने बताया कि स्थानीय प्रशासन और राहत-बचाव कर्मी घटनास्थल पर हैं और तलाशी अभियान चल रहा है। लगातार बारिश के कारण लापता बसों की तलाश में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।

    इस बीच नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने ट्वीट किया कि नारायणगढ़-मुग्लिन सड़क खंड पर भूस्खलन में बस के बह जाने से लगभग पांच दर्जन यात्रियों के लापता होने की रिपोर्ट और देश के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ और भूस्खलन के कारण संपत्तियों के नुकसान से मैं बहुत दुखी हूं। मैं गृह प्रशासन सहित सरकार की सभी एजेंसियों को यात्रियों की खोज और प्रभावी बचाव के निर्देश देता हूं।

    Share:

    जम्मू-कश्मीर में 2 मंदिरों की संपत्तियों को लेकर कोर्ट में सुनवाई, संरक्षित करने का निर्देश

    Fri Jul 12 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir)और लद्दाख उच्च न्यायालय (Ladakh High Court)ने अनंतनाग के उपायुक्त (Deputy Commissioner of Anantnag)को दो मंदिरों (Two temples)और उनकी संपत्तियों का प्रबंधन(Management of properties) तुरंत अपने हाथ में लेने और उन्हें संरक्षित करने का निर्देश दिया है। न्यायालय दक्षिण कश्मीर जिले में श्री रघुनाथ मंदिर और नागबल गौतम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved