बागली। मध्यप्रदेश के देवास जिले (Dewas District) के बागली (Bagli) में स्वतंत्रता दिवस के दिन एक बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, भैरव कुंड में तीन युवक डूब गए। तीनों युवकों के डूबने का लाइव वीडियो भी सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक, ये सभी 15 अगस्त की छुट्टी पर पार्टी मनाने के लिए पहुंचे थे। तीनों युवक इंदौर (Indore) के चंदन नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे है। रात होने की वजह से रेस्क्यू रोका गया है। अब तक तीनों युवकों के शव नहीं मिल पाए है।
https://youtube.com/shorts/dZ8CBNBHx1g?feature=share
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved