मंडला। मध्यप्रदेश के मंडला जिले (Mandla district of Madhya Pradesh) के टिकरिया थानान्तर्गत पुल (Bridge under Tikriya police station) की रेलिंग तोड़कर इनोवा कार नदी में गिर गई। इनोवा में सवार दो व्यक्ति कांच तोड़कर बाहर निकलने में सफल रहे। गाड़ी में फंसे रहने के कारण दो व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। टिकरिया थाना प्रभारी प्रताप सिंह मरकाम से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इनोवा गाड़ी क्रमांक एमपी 20 सी 4095 में सवार होकर चार व्यक्ति बीजाडांडी से मंडला जा रहे थे। दोपहर एक बजे गाड़ी बबेहा पुल की रेलिंग तोड़ते हुए भावल नदी में गिर गई थी।
नदी में पानी होने के कारण गाड़ी डूबने लगी थी। कार चालक नारद तुमराची तथा बलवेंद्र मसराम गाड़ी का कांच तोड़कर पानी से बाहर निकल आए। गाड़ी में दो अन्य व्यक्ति फंसे हुए थे और सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन प्रारंभ की। गाड़ी में फंसे दोनों व्यक्ति को बाहर निकाला गया, परंतु उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक सियाराम कोरचे उम्र 20 साल तथा धनेष मराव उम्र 26 के शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved