img-fluid

MP में बड़ा हादसा, कुएं में गिरी कार, 9 लोगों की मौत

April 27, 2025

मंदसौर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मंदसौर जिले के नारायणगढ़ (Narayangarh in Mandsaur district) में एक दुखद घटना हुई। काचरिया चौपाटी पर एक कार कुएं में गिर गई। कार में 7 से ज्यादा लोग सवार थे। पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू कर दिया। कुएं में गिरे लोगों को बचाने की कोशिश में मनोहर सिंह (उम्र 40 साल) नामक एक स्थानीय युवक की मौत हो गई।

कार में 7 लोग सवार थे। हादसे में 9 लोगों की मौत की सूचना है। मरने वालों में कार सवार 7 लोग, बाइक सवार 1 बुजुर्ग और बचाने कूदा 1 युवक शामिल हैं। यह घटना तब हुई जब कार ने पहले एक बाइक को टक्कर मारी और फिर कुएं में जा गिरी। कुएं में गिरने के बाद कार से एलपीजी गैस का रिसाव होने लगा, जिससे अंदर फंसे लोगों का दम घुटने लगा।


एक स्थानीय युवक ने कार सवारों को बचाने की कोशिश की। वह कुएं में कूद गया लेकिन गैस रिसाव के कारण उसका भी दम घुट गया और उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। एसडीओपी, थाना प्रभारी और एसडीएम सहित कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। तुरंत बचाव कार्य शुरू किया गया। क्रेन की मदद से लोगों को बाहर निकालने की कोशिश भी चल रही थी।

कुएं में से एक महिला, एक छोटी बच्ची और एक किशोर को जिंदा निकाला गया। उन्हें तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया। अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। बाकी लोगों की मौत की सूचना सामने आ रही है। पुलिस के अनुसार, कार में सवार सभी लोग उज्जैन जिले के उन्हेल तहसील के रहने वाले थे। वे उन्हेल से नीमच जा रहे थे।

Share:

  • पहलगाम हमले के पांच दिन बाद कश्मीर पहुंचा ये एक्टर, लोगों से की ये अपील

    Sun Apr 27 , 2025
    पहलगाम। पहलगाम हमले (Pahalgam attacks) के बाद देश में गुस्सा है और लोग आतंकवाद के खिलाफ एक्शन (Action against terrorism) लेने की मांग कर रहे हैं। साथ ही इस हमले का असर जम्मू-कश्मीर के पर्यटन पर भी देखने को मिल रहा है। जहां कश्मीर पहुंचे पर्यटक वहां से जल्द से जल्द निकलना चाह रहे हैं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved