सीधी। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीधी से एक बड़ा हादसा हो गया है। बता दें कि यहां पर हाईटेंशन बिजली टावर (high tension electricity tower) गिरने से पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि 70 फीट से अधिक ऊंचाई का हाईटेंशन बिजली का टावर था, जो अचानक गिर गया, इसमें घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया वहीं गंभीर घायलों को रीवा भेजा गया है।
हादसा तब हुआ जब टावर के ऊपर 9 मजदूर काम कर रहे थे। 5 गंभीर घायलों को रामपुर नैकिन (सीधी) अस्पताल में भर्ती कराया है।दरअसल, सीधी जिले में जेपी नगरी पावर प्लांट से सतना तक हाईटेंशन बिजली लाइन डाली जा रही है। रामपुर नैकिन जनपद पंचायत के पटेहरा गांव में इसका काम चल रहा था। इसी दौरान टावर टूटकर गिर गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved