• img-fluid

    मथुरा में बड़ा हादसा, पटाखा बाजार में लगी भीषण आग, 9 लोग झुलसे

  • November 12, 2023

    मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा (Mathura of Uttar Pradesh) जिले में बड़ा हादसा हुआ है. राया थाना क्षेत्र के गोपालबाग इलाके (Gopalbagh area of Raya police station area) में रविवार को पटाखा बाजार (cracker market) में आग लग गई. इस हादसे में लगभग एक दर्जन लोग झुलस गए हैं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि इस अग्निकांड में डेढ़ दर्जन से ज्यादा दुकानें जलकर खाक हो गई. हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई.

    पुलिस अधिकारी ने बताया कि राया के गोपालबाग इलाके में पटाखे की कुछ दुकानों में आग लग गई. इस घटना में नौ लोग झुलस गए. उनका उपचार किया जा रहा है. प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी. उन्होंन बताया कि आग एक दुकान में लगी थी. वहां रखे पटाखों के जलने से उनकी चिंगारियां आसपास की कई दुकानों तक पहुंच गईं और आग ने सभी को चपेट में ले लिया. भीषण आग की वजह से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. उन्होंने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई.

    [relpost[

    उधर, गाजियाबाद के थाना नंदग्राम के दुर्गा मंदिर के पास कबाड़ और लड़की के गोदाम में भंयकर आग लग गई. हादसे की सूचना मिलती ही दमकर विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. हालांकि, कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया गया. दिवाली पर पटाखे फोड़ने की वजह से देश के कई शहरों से आग की घटना सामने आ रही हैं.

    Share:

    Diwali 2023: दिवाली पर चीन को लाखों करोड़ों का नुकसान, भारतीयों ने किया ये कारनामा

    Sun Nov 12 , 2023
    नई दिल्ली। दिवाली (Diwali 2023) पर चीन (China) का निकला दिवाला। जी हां, भारतीयों (Indians) ने मिलकर चीन के कारोबार को भारी भरकम नुकसान (huge loss) पहुंचा ही दिया। फेस्टिव सीजन शुरू होने से पहले ही ऐसी खबरें सामने आ रही थीं कि मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत योजनाओं से इस बार चीन को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved