• img-fluid

    इस्राइल में बड़ा हादसा, बोनफायर फेस्टिवल के दौरान भगदड़ में 12 से अधिक लोगों की मौत

  • April 30, 2021

     

    येरूसलम: इस्राइल (Israel) में बोनफायर फेस्टिवल (Bonfire festival) में शुक्रवार (Friday) को भगदड़ मचने से एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई। इस घटना में 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Prime Minister Benjamin Netanyahu) ने इसे बड़ी आपदा करार दिया है। उन्होंने कहा कि हम लोगों की बेहतरी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार माउंट मेरन (Mount meran) में स्टेडियम (Stadium) की सीटें टूट कर गिर पड़ी। इसके बाद लोगों में भगदड़ मच गई। न्यूज चैनल 12 के अनुसार भगदड़ में 38 लोगों के मौत की खबर है।

    सोशल मीडिया पर पोस्ट वीडियो विचलित करने वाले
    जहां यह हादसा हुआ है उस टॉम्ब को यहूदी दुनिया के सबसे पवित्र स्थलों में से एक माना जाता है और यह एक वार्षिक तीर्थ स्थल है। हजारों अल्ट्रा-ऑर्थोडॉक्स यहूदी वार्षिक स्मरणोत्सव के लिए दूसरी शताब्दी के संत रब्बी शिमोन बार योचाई की कब्र पर एकत्रित हुए थे। यहां रात भर प्रार्थना और डांस हो रहा था। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में तस्वीरें विचलित करने वाली है। इसमें लोग बचने केलिए एक दूसरे के ऊपर से निकलने की होड़ में हैं। पुलिस और पैरामेडिक्स घायलों तक पहुंचकर उन्हें बचाने की कोशिश करती दिख रहे हैं।


    घायलों को निकालने के लिए छह हेलीकॉप्टर बुलाए
    देश के इमरजेंसी सर्विसेज के मेगन डेविड एडम ने कहा कि 44 लोगों की हालत बहुत गंभीर है। घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए छह हेलीकॉप्टर्स बुलाए गए हैं। पुलिस का कहना है कि यह हादसा उस समय हुआ जब कुछ लोग सीढ़ियों पर फिसल गए। इसके बाद एक-एक कर लोग एक दूसरे पर गिरते चले गए। एमडीए के प्रवक्ता ने कहा कि दृश्य बड़ा भयानक है। लोग बाहर निकले की कोशिश में कुचले गए हैं।

    कोरोना पाबंदियां हटने के बाद पहला बड़ा आयोजन
    इस्राइल में कोरोना पाबंदिया हटने के बाद यह अपनी तरह का पहला बड़ा आयोजन था। देश में यह आपदा उस समय आई है जब इस्राइल ने हाल ही में सफलतापूर्वक वैक्सीनेशन कार्यक्रम को पूरा किया है। माउंट मैरन में प्राइवेट बोनफायर को पिछले साल कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर प्रतिबंधित कर दिया गया था।

    Share:

    Madhya Pradesh को दो लाख रेमडेसिविर इंजेक्शन मिले

    Fri Apr 30 , 2021
    भोपाल। Madhya Pradeshकोरोना संक्रमण (Corona infection) की रोकथाम एवं मरीजों के उपचार ( Treatment of patients) के लिये राज्य शासन द्वारा व्यापक स्तर पर प्रबंध किये जा रहे हैं। आवश्यक दवाओं एवं उपकरणों की उपलब्धता (Availability of essential drugs and equipment) भी सुनिश्चित की जा रही है जिसमें कि फेफड़ों का संक्रमण (Lung infection mitigators) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved