• img-fluid

    इंदौर में भीषण हादसाः नदी में गिरी कार, दो की मौत, छह की हालत गंभीर

  • October 08, 2023

    इंदौर। इंदौर (Indore) में शनिवार रात बड़ा हादसा हो गया। ओंकारेश्वर (Omkareshwar) दर्शन के लिए जा रही एक कार नदी में गिर गई। इसमें दो लोगों की मौत हो गई और छह गंभीर घायल हैं। बताया जा रहा है कि पुल पर रेलिंग नहीं थी इस वजह से हादसा हुआ। सभी को इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया।


    घटना बरझर में चोरल नदी के पुल पर हुई। कार सवार सभी लोग इंदौर से ओखला होते हुए ओंकारेश्वर दर्शन करने जा रहे थे। उसी दौरान बरझर गांव में चोरल नदी के पुल पर से एसयूवी कार नीचे गिर गई। शनिवार रात (7 अक्टूबर) करीब 8 बजे बलवाड़ा थाने के बरझर गांव में यह हादसा हुआ। कार सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर और दूसरे की अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल 6 लोगों को ग्रामीणों ने कार से बाहर निकालकर बड़वाह के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। जिसके बाद सभी को गंभीर हालत में इंदौर रैफर किया गया।

    जानकारी के मुताबिक, तीन कारों में सवार होकर 21 लोग इंदौर से ओखलेश्वर हनुमानजी के दर्शन करते हुए भोलेनाथ के दर्शन करने ओंकारेश्वर के लिए निकले थे। लेकिन बरझर गांव में चोरल नदी के पुल पर से उनकी एसयूवी कार (एमपी-09-सीएस-9673) लगभग 30 फिट नीचे गिर गई। कार गिरने की आवाज सुनकर बरझर के ग्रामीण दौड़कर पहुंचे और कार में सवार 8 साथियों को कार से बाहर निकालकर बड़वाह के सिविल अस्पताल पहुंचाया।

    हादसे में दो की मौत
    अस्पताल पहुंचते ही एसयूवी कार में सवार कुणाल (26) निवासी जगदीश नगर,बाणगंगा इंदौर को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं इलाज के दौरान उनके दूसरे साथी आकाश पिता रमेश जाट (28) को भी चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल 6 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया। सूचना मिलते ही बलवाड़ा टीआई सीएस कटारे पुलिसबल के साथ बरझर में घटनास्थल पर पहुंचे। बड़वाह एसडीओपी अर्चना रावत व बड़वाह टीआई रामेश्वर ठाकुर, बलवाड़ा थाना एएसआई दुर्गेश विश्वकर्मा भी मौके पर पहुंचे।

    Share:

    MP Election: मध्य प्रदेश में चुनाव की तारीखों का कल हो सकता है एलान, इस बार भी एक चरण में मतदान

    Sun Oct 8 , 2023
    भोपाल। चुनाव आयोग (election Commission) ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) समेत सभी पांचों राज्यों की चुनावी तैयारियों की समीक्षा कर ली है। गुरुवार को आयोग ने सभी राज्यों के निर्वाचन अधिकारियों (State election officials) से वीसी के माध्यम से तैयारियों को लेकर चर्चा भी की। चुनाव आयोग सोमवार को चुनाव की तारीखों का एलान कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved