गुरुग्राम। गुरुग्राम (Gurugram) में भारी बारिश (rain) के दौरान बड़ा हादसा (Major accident) हुआ है। बारिश के पानी में करंट फैल (Current spread) गया। इसकी चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई है। तीन लोग निजी कंपनी में काम करते थे। पुलिस (Police) ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, बुधवार को भारी बारिश के दौरान इफको चौक मेट्रो स्टेशन के पास एक पेड़ के साथ बिजली का तार टूट कर नीचे सड़क पर गिर गया। इससे पानी में करंट फैल गया। तीन लोगों की करंट लगने से मौत हो गई। तीनों एक निजी कंपनी में काम करते थे और इफको चौक मेट्रो स्टेशन जा रहे थे।
पुलिस के अनुसार दिल्ली के संगम विहार निवासी वसीम, उत्तर प्रदेश के उन्नाव निवासी देवेंद्र वाजपेई और महेंद्रगढ़ निवासी जयपाल यादव मानेसर की निजी कंपनी में काम करते थे। देर रात 11 बजे सभी लोग इफको चौक मेट्रो स्टेशन जा रहे थे। मेट्रो स्टेशन के पास एक पेड़ के साथ बिजली का तार टूटकर नीचे सड़क पर गिर गया।
ये तीनों तार की चपेट में आ गए। आसपास के लोग और पुलिसकर्मी तीनों को पास के ही निजी अस्पताल ले गए, यहां डॉक्टरों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों में एक ड्राइवर की नौकरी करता था, जो किसी अपार्टमेंट में गाड़ी खड़ी करके वापस अपने कमरे पर जा रहा था। दूसरा आईएमटी मानेसर स्थित मल्होत्रा ट्रांसपोर्ट कंपनी से वापस आ रहा था। पानी अधिक जमा होने के कारण शवों का काफी देर बाद पता चला।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved