आणंद: गुजरात के आणंद जिले (Anand district of Gujarat) में सोमवार को दर्दनाक हादसा हुआ. बुलेट ट्रेन (Bullet Train) परियोजना का एक निर्माणाधीन पुल भरभराकर ढह गया. पुल के ढह जाने से कई मजदूर मलबे के नीचे दब गए. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर आणंद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. अभी तक मलबे से एक मजदूर को निकाला गया है और अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर तेजी से राहत-बचाव कार्य जारी है.
वहीं हादसे की सूचना मिलते ही नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने हादसे पर बयान जारी कर बताया कि आणंद में बुलेट ट्रेन परियोजना के निर्माण स्थल पर कंक्रीट के ब्लॉक गिर गए हैं. राहत-बचाव कार्य जारी है. आणंद पुलिस और फायर ब्रिगेड के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. हमारी टीम पर रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर रखे हुए है.
नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने कहा कि सोमवार शाम को माही नदी पर बुलेट ट्रेन परियोजना के निर्माण स्थल पर तीन मजदूर कंक्रीट ब्लॉक के बीच फंस गए. क्रेन और उत्खनन मशीनों की मदद से राहत-बचाव कार्य जारी है. एक मजदूर को बचा लिया गया है और वह अस्पताल में भर्ती है. फिलहाल हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved