सुरेंद्रनगर: गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले (Surendranagar district of Gujarat) में बड़ा हादसा हो गया है. राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) को चूड़ा से जोड़ने वाला पुल ढह गया है. ट्रक सहित कई वाहन नदी में जा गिर. 10 लोग भी पानी में डूब गए, जिनमें से 6 को बचा लिया गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन (rescue operation) जारी है. मिसिंग लोगों की सर्चिंग की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, हादसा सुरेंद्रनगर जिले के वस्तादी गांव के पास हुआ है. यहां पर राष्ट्रीय राजमार्ग को चूड़ा से जोड़ने वाला पुल बना हुआ था. जो आज टूट गया है. इसके कारण पुल पर मौजूद ट्रक, मोटरसाइकिल सहित कई वाहन नदी में गिर गए. साथ ही इनमें सवार लोग भी पानी में गिर गए.
घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. जानकारी मिलते ही गांव के सरपंच और अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंचे हैं. वहीं, पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर मौजूद है. बताया जा रहा है कि पुल का स्लैब टूटने के बाद नदी में करीब 10 लोग डूब गए थे, जिसमें से 6 का रेस्क्यू कर लिया गया है. 4 लोग अभी भी मिसिंग बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश में रेस्क्यू टीम जुटी हुई है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved