img-fluid

गुजरात में बड़ा हादसा, अचानक टूटा ब्रिज, नदी में गिरे ट्रक सहित कई वाहन

September 24, 2023

सुरेंद्रनगर: गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले (Surendranagar district of Gujarat) में बड़ा हादसा हो गया है. राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) को चूड़ा से जोड़ने वाला पुल ढह गया है. ट्रक सहित कई वाहन नदी में जा गिर. 10 लोग भी पानी में डूब गए, जिनमें से 6 को बचा लिया गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन (rescue operation) जारी है. मिसिंग लोगों की सर्चिंग की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, हादसा सुरेंद्रनगर जिले के वस्तादी गांव के पास हुआ है. यहां पर राष्ट्रीय राजमार्ग को चूड़ा से जोड़ने वाला पुल बना हुआ था. जो आज टूट गया है. इसके कारण पुल पर मौजूद ट्रक, मोटरसाइकिल सहित कई वाहन नदी में गिर गए. साथ ही इनमें सवार लोग भी पानी में गिर गए.


घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. जानकारी मिलते ही गांव के सरपंच और अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंचे हैं. वहीं, पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर मौजूद है. बताया जा रहा है कि पुल का स्लैब टूटने के बाद नदी में करीब 10 लोग डूब गए थे, जिसमें से 6 का रेस्क्यू कर लिया गया है. 4 लोग अभी भी मिसिंग बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश में रेस्क्यू टीम जुटी हुई है.

Share:

MP: कल भाजपा के कार्यकर्ता महाकुंभ में शामिल होंगे PM मोदी, खुली जीप में मंच तक पहुंचेंगे

Sun Sep 24 , 2023
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) सोमवार को भाजपा के कार्यकर्ता महाकुंभ (BJP workers Mahakumbh) में शामिल होंगे। भोपाल के जंबूरी मैदान (Bhopal’s Jamboree Ground) में कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो गई है। भाजपा ने 10 लाख कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में शामिल करने का लक्ष्य रखा है। रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved