• img-fluid

    UP: गोमती नदी में बड़ा हादसा, 10 लोगों से भरी नाव डूबी

  • March 15, 2022

    बाराबंकी। उत्‍तर प्रदेश के बाराबंकी (Barabanki of Uttar Pradesh) से हाल ही में एक बड़े हादसे की खबर (big accident news) सामने आ रही है कि, यहां बाराबंकी में सुबेहा थाना क्षेत्र (Subeha police station area) के बिगनिहागांव के समीप गोमती नदी में एक यात्रियों से भरी नाव पलट गई है। नाव पर सवार 10 से अधिक लोगों के जहां डूबने की आशंका है वहीं अब तक दो शव नदी से बाहर निकाले गए हैं।

    स्थानीय गोताखोरों (local divers) की मदद से पुलिस रेस्क्यू में जुटी हुई है। मामला सुबेहा थाना क्षेत्र के विगनिया घाट का है। मंगलवार को दोपहर बाद गोमती पार करते समय एक नाव नदी में डूब गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक नाव पर 22 लोग सवार थे। तैराकी जानने वाले कुछ लोग तो तैरकर नदी से बाहर आ गए जबकि 10 से अधिक लोग नदी में डूब गए। गोमती नदी में नाव डूबने से एक बड़ा हादसा हुआ है।


    नाव पर सवार 10 से अधिक लोगों के जहां डूबने की आशंका है वहीं अब तक दो शव नदी से बाहर निकाले गए हैं। स्थानीय गोताखोरों की मदद से पुलिस रेस्क्यू में जुटी हुई है। मामला सुबेहा थाना क्षेत्र के विगनिया घाट का है। मंगलवार को दोपहर बाद गोमती पार करते समय एक नाव नदी में डूब गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक नाव पर 22 लोग सवार थे। तैराकी जानने वाले कुछ लोग तो तैरकर नदी से बाहर आ गए जबकि 10 से अधिक लोग नदी में डूब गए। स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू में जुटी पुलिस ने अब तक नदी से दो शव बाहर निकाले हैं जबकि अन्य की तलाश जारी है।

    नाव डूबने की सूचना से हड़कंप मच गया। नदी के घाट पर काफी भीड़ उमड़ पड़ी। एसडीएम पुलिस (SDM Police) मौके पर टीम के साथ हुंच गए है। जानकारी मिलते ही कई परिजन भी रोते बिलखते नदी के घाट पर पहुंचे। मृतकों की शिनाख्त के प्रयास पुलिस कर रही है।

    Share:

    हिजाब शिक्षा जितना ही महत्वपूर्ण, हम हिजाब नहीं छोड़ेंगी : याचिकाकर्ता छात्राएं

    Tue Mar 15 , 2022
    बेंगलुरु । कर्नाटक हाईकोर्ट (Karnataka HC) की विशेष पीठ ने कक्षाओं में हिजाब पहनने की अनुमति मांगने वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया है (Petitions Dismissed), लेकिन विरोध प्रदर्शन शुरू करने वाली कॉलेज की छह याचिकाकर्ता छात्राओं (Petitioner Girl Students) ने मंगलवार को दावा किया कि उनके लिए हिजाब शिक्षा जितना ही महत्वपूर्ण है (Hijab […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved