img-fluid

गाजियाबाद में बड़ा हादसा, बारिश से करंट फैलने से में पांच की जान गई

September 01, 2021

गाजियाबाद। देश का आधे से जड़ हिस्सा बारिश के लिए तरस रहा है वही आधा बाढ़ मे डूबा हुआ है। बुधवार सुबह से हो रही तेज बारिश की वजह से गाजियाबाद (Ghaziabad) के सिहानीगेट थाना क्षेत्र के राकेश मार्ग इलाके में करंट (Electric Current) फैल गया, एक दूसरे को बचाने के चक्क्र में पांच लोग इसमे झुलस गए। घटना के बाद आसपास के लोग पांचों को लेकर अस्पचताल गए, जहां पर डॉक्ट रों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। मृतकों में तीन बच्चेक और दो महिलाएं शामिल हैं। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच कर रहे हैं।



गाजियाबाद के एसपी सिटी निपुण अग्रवाल (SP City Nipun Agarwal) ने बताया कि सिहानी गेट थाना क्षेत्र के राकेश मार्ग इलाके में पान सिंह पैलेस के पास एक घर के बाहर शेड था, जिसमे लोहे के खंभे लगे थे। बारिश की वजह से खंभे पर करंट उतर आया।

आसपास के लोग सभी को लेकर एमएमजी जिला अस्प ताल ले गए, जहां पर डाक्टारों ने पांचों को मृत घोषित कर दिया है। मृतकों में मां और बेटी शामिल हैं। करंट लगने से मरने वालों में सुरभि (3) पुत्री राजकुमार, जानकी ( 35) पत्नी राजकुमार, सिमरन (11) पुत्री विनोद, लक्ष्मी (30) पत्नीि बद्रीनाथ खुशी (10) शामिल हैं। एसपी सिटी ने बताया कि करंट फैलने के कारणों की जांच की जा रही है।

Share:

बाइडन ने आखिरी फोन कॉल पर अशरफ गनी से मांगा था तालिबान के खिलाफ प्‍लान, जाने क्‍या हुई बातचीत

Wed Sep 1 , 2021
  काबुल. अफगानिस्‍तान (Afghanistan) से अमेरिका (America) के आखिरी विमान के उड़ान भरने के साथ ही पिछले 20 साल से जारी जंग का अंत हो गया। अमेरिका के अफगानिस्‍तान के काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) को छोड़ते ही एक बार फिर तालिबान (Taliban) का अफगानिस्‍तान पर पूरी तरह से कब्‍जा हो गया। पिछले दिनों जब अफगानिस्‍तान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved