• img-fluid

    दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में बड़ा हादसा, लॉन हैंगर गिरने से दबे कई लोग, 8 घायल

  • February 17, 2024

    नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (Jawaharlal Nehru Stadium) में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. स्टेडियम के गेट नंबर 2 के पास (Near gate number 2 of the stadium) बन रहे लॉन हैंगर का एक हिस्सा टूटकर गिर गया. इस हादसे में आठ लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दिल्ली पुलिस की टीम और दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. डीसीपी ने हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जो हिस्सा गिरा है वह काफी बड़ा है. मलबे को हटाया जा रहा है.

    स्टेडियम के गार्ड ने कहा, गनीमत रही की जब हादसा हुआ उस वक्त अधिकतर श्रमिक ब्रेकफास्ट करने गए थे. वरना यह हादसा बहुत बड़ा हो सकता था. कुछ लोग वहां से आ-जा रहे थे, वही लॉन हैंगर की चपेट में आ गए. मौके पर एंबुलेंस मौजूद हैं. फायर ब्रिगेड की टीम मलबे के बीच जांच कर रही है कि कहीं कोई इसके नीचे दबा न हो. हादसे के घायलों को सफदरजंग अस्पताल और दिल्ली एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.


    इससे पहले दिल्ली के अलीपुर इलाके में 15 फरवरी को एक पेंट फैक्ट्री में आग लग गई थी. पेंट फैक्ट्री के आस-पास स्थित दुकानें और घर भी आग की चपेट में आ गए. इस अग्निकांड में 11 लोगों की मौत हो गई, वहीं कुछ लोग झुलस गए. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को हादसा स्थल का दौरा किया और जान गंवाने वालों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की. भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई के प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने घटना में प्रभावित लोगों से मुलाकात की. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए 50-50 हजार रुपये और घायलों के इलाज के लिए 25-25 हजार रुपये की सहायता की घोषणा की.

    मुख्यमंत्री अरविंज केजरीवाल ने अलीपुर में संवाददाताओं से कहा, ‘मृतकों के परिवारों के प्रति हमारी पूरी सहानुभूति है. हम मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देंगे. इस अग्निकांड में दो लोग मामूली रूप से झुलसे हैं, उन्हें 20-20 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. इसके अलावा जो लोग गंभीर रूप से झुलसे हैं, उन्हें दो-दो लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. मैं इस हादसे की जांच का आदेश दूंगा और जो भी इसमें दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा. रिहायशी इलाके में यह पेंट फैक्ट्री कैसे चल रही थी, इसकी भी जांच की जाएगी. इसमें जल्द ही कार्रवाई होगी’.

    Share:

    आज दिल्ली प्रवास पर रहेंगे CM मोहन यादव, बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में होंगे शामिल

    Sat Feb 17 , 2024
    भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Madhya Pradesh Chief Minister Mohan Yadav) शनिवार को केंद्रीय राजधानी दिल्ली (central capital is Delhi) के प्रवास पर रहेंगे. इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव Chief Minister Mohan Yadav() दिल्ली में आयोजित बीजेपी के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन (national convention) में शामिल होंगे. इसमें आगामी लोकसभा चुनाव […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved