• img-fluid

    दिल्ली में बड़ा हादसा, भरभराकर गिरा 5 मंजिला मकान

  • March 08, 2023

    नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) के भजनपुरा इलाके (Bhajanpura locality) में बड़ा हादसा हो गया है. जहां के विजय पार्क इलाके (Vijay Park Locality) में पांच मंजिला इमारत ढह गई. हालांकि, इस घटना में फिलहाल किसी जान-माल के नुकसान की जानकारी नहीं है. वहीं, इमारत गिरने की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और अग्नि शमन विभाग की गाडियां मौके पर पहुंच गईं हैं. फिलहाल, मकान के मलबे को वहां से हटाया जा रहा है, जिसके चलते गाड़ियों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. वहीं, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

    मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मकान गिरने पर आसपास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस और फायर बिग्रेड को दी.बताया जा रहा है कि इस घटना का 29 सेकेंड का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें 5 मंजिला बिल्डिंग भरभराकर गिर गई. वहीं, इस वायरल वीडियों में बिल्डिंग गिरते ही आसपास के लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आ रहे हैं. इस दौरान वहां पर चीख पुकार मच गई है.


    वहीं, पुलिस ने भी वीडियो देखकर घटना की पुष्टि की. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस तुरंत मौके पर पहुंचीं है. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. वहीं, इस हादसे में आस-पास के घर-दुकान या कुछ गाडियां भी चपेट में आई हैं. ऐसे में बिल्डिंग का मलबा सड़क पर बिखरा हुआ है. फिलहाल, हादसे से होने वाले नुकसान को लेकर किसी का बयान सामने नहीं आया है.

    जानकारी के अनुसार, बीते 1 हफ्ते पहले उत्तर दिल्ली के रोशनआरा रोड पर स्थित तीन मंजिला बिल्डिंग लगने के बाद भरभरा कर गिर गई थी, जिसके चलते इस घटना में लगभग 100 फायर बिग्रेड के कर्मी बाल-बाल बचे थे. बताया जा रहा है कि ये बिल्डिंग तब गिरी जब वहां पर लगी आग को बुझाया जा रहा था.

    Share:

    दिल्ली में होली के दिन हुई जमकर चाकूबाजी, 2 की मौत, 5 घायल

    Wed Mar 8 , 2023
    नई दिल्ली: दिल्ली के मुंडका (Mundka of Delhi) में होली के दिन बड़ी वारदात हो गई. यहां दो गुटों में झगड़ा हो गया. इसके बाद मामला इतना बढ़ गया कि चाकूबाजी (stabbing) शुरू हो गई. इस दौरान बीच-बचाव (intervention) करने आए लोगों पर भी चाकू से हमला किया गया. जानकारी के मुताबिक इस हमले में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved