मुंगेली: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुंगेली में बड़ा हादसा हुआ है. एक प्लांट की चिमनी (chimneys) गिरने से उसके नीचे कई मजूदर दब गए हैं जिन्हें निकालने के लिए राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि फंसे हुए मजदूरों की संख्या कम से कम 25 है. इस हादसे में कई मजदूरों की मौत की भी आशंका जताई जा रही है.
घटना के बाद पुलिस और प्रशासन की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और मलबे में फंसे लोगों को निकालने की कोशिशें जारी हैं. यह घटना सरगांव थाना क्षेत्र के रामबोड़ इलाके में हुई है. राहत और बचाव कार्य में स्थानीय लोग भी प्रशासन की मदद कर रहे हैं.
यह हादसा उस समय हुआ जब एक लोहे की पाइप बनाने वाली फैक्ट्री का निर्माण कार्य चल रहा था, निर्माणाधीन कंपनी का नाम कुसुम है जिसका प्लांट तैयार किया जा रहा था. चिमनी गिरने से 25 से अधिक लोग मलबे में दब गए हैं, जिनमें से 8 से 9 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved