• img-fluid

    हनुवंतिया में पैराग्लाइडिंग के दौरान हुआ बड़ा हादसा

  • January 20, 2021

    खंडवा। बुधवार को मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थल हनुवंतिया में पैराग्लाइडिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया। जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी उनमे से एक टापू का पैराग्लाइडर ऑपरेटर और एक पर्यटक था। इस हादसे के तुरंत बाद ही खंडवा के कलेक्टर ने इस घटना के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं।

    अभी हाल फ़िलहाल वहाँ पर हनुवंतिया में जल महोत्सव का आयोजन चल रहा है। इसके चलते देश-विदेश की जगहों के पर्यटक वहाँ लगातार पहुंच रहे है। बुधवार को यहां पैराग्लाइडिंग करवाने वाली मशीन इस दौरान जमीन पर गिर गई। इसमें एक पर्यटक और कर्मचारी मौजूद थे।

    पर्यटकों में दोस्तों का एक दल जो हनुवंतिया घूमने आया था उसी के एक सदस्य के साथ यह हादसा हुआ।



    इस पॉवर हैंग ग्लाइडर को जिस जगह से उड़ाया जा रहा था, उससे लगभग एक किलोमीटर दूर जाकर ही यह मशीन जमीन पर जा गिर पड़ी ।घटना के वक्त पैराग्लाइडिंग करवाने वाली मशीन का पेट्रोल टैंक भी मशीन से अलग होकर काफी दूर जा गिरा, जिससे आग लगने से बच गई।

    Share:

    फैक्ट्री पर छापा, दस हजार लीटर मिथेनाइल अल्कोहल जब्त

    Wed Jan 20 , 2021
    इंदौर।जिला प्रशासन तथा आबकारी विभाग के संयुक्त अमले ने एडीएम अजय देव शर्मा व आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त राज नारायण सोनी के नेतृत्व में टीम ने मिथेनाइल अल्कोहल का संग्रह तथा कारोबार करने वालों नायता मुंडला स्थित दुगड़ केमिकल्स एंड पैंट्स पर छापामार कार्यवाही की। जांच में दस हजार 10 हजार बल्क लीटर मिथाइल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved