खंडवा। बुधवार को मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थल हनुवंतिया में पैराग्लाइडिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया। जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी उनमे से एक टापू का पैराग्लाइडर ऑपरेटर और एक पर्यटक था। इस हादसे के तुरंत बाद ही खंडवा के कलेक्टर ने इस घटना के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं।
अभी हाल फ़िलहाल वहाँ पर हनुवंतिया में जल महोत्सव का आयोजन चल रहा है। इसके चलते देश-विदेश की जगहों के पर्यटक वहाँ लगातार पहुंच रहे है। बुधवार को यहां पैराग्लाइडिंग करवाने वाली मशीन इस दौरान जमीन पर गिर गई। इसमें एक पर्यटक और कर्मचारी मौजूद थे।
पर्यटकों में दोस्तों का एक दल जो हनुवंतिया घूमने आया था उसी के एक सदस्य के साथ यह हादसा हुआ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved