छतरपुर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chhatarpur) में स्थित बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) आरती के दौरान बड़ा हादसा हो गया है. जहां बिहार के भागलपुर से आई महिला दीपक जला रहीं थी, तभी भीड़ के बीच आने से अचानक उनके साड़ी में आग लग गई. किसी तरह आस पास लोगो की मदद से आग बुझाई गई. इसके बाद उन्हें एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल लाया गया जंहा उनका इलाज चल रहा है, घटना सुबह 10 बजे की आरती की बताई जा रही है.
दरअसल, छतरपुर जिले के गढ़ा में स्थित बागेश्वर धाम में शनिवार सुबह आरती के दौरान बड़ा हादसा हो गया है. इस दौरान बिहार के भागलपुर से आई 40 वर्षीय महिला संगीता साहू की साड़ी में आरती के दौरान आग लग गई. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई. संगीता साहू बिहार के भागलपूर से अपने फैमिली के पांच सदस्यों के साथ आई थी. तभी भीड़ की दौरान उसके साड़ी में आग लग गई.
कपड़े और पानी की मदद से लोगों ने आग पर काबू पाया. महिला की हालत गंभीर होने के चलते उसे एंबुलेंस की मदद से अस्पताल लाया गया. जहां बर्न वार्ड में भर्ती किया गया है. फिलहाल उसका इलाज जारी है. महिला संगीता साहू के भांजे अनिल ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि वो अपने परिवार के 5 सदस्यों के साथ शुक्रवार को बागेश्वर धाम दर्शन के लिए आई थे. सभी लोग सुबह की आरती में शामिल हुए. भीड़ के कारण महिला को पता नहीं चला कि कैसे आग लग गई. जैसे ही उन्हें जलन महसूस हुई, वे चिल्लाने लगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved