img-fluid

ओंकारेश्वर में टला बड़ा हादसा, नर्मदा में डूबते श्रद्धालुओं को नाविकों ने बचाया

June 07, 2023

खंडवा। गुजरात के अहमदाबाद (Ahmedabad of Gujarat) से एक परिवार ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग (Omkareshwar Jyotirlinga) के दर्शन करने आया था। पूरा परिवार गोमुखघाट पर स्नान (Bathing at Gomukhghat) कर रहा था कि अचानक एक व्यक्ति का पैर फिसला और वह गहराई में चला गया। परिजन को डूबता देख उसे बचाने के लिए परिवार के सदस्य भी पानी में कूद पड़े, जबकि किसी को भी तैरना नहीं आता था।

देखते ही देखते सभी लोग डूबने लगे। वहीं घाट पर मौजूद नाविकों ने लोगों को डूबता देखकर नाविक दुर्गेश केवट, सुनील केवट और शिवशंकर केवट ने नर्मदा नदी में छलांग लगा दी। सभी श्रद्धालुओं को अपनी जान पर खेलकर नदी से बाहर निकाल लाए। बता दें कि नर्मदा नदी के घाटों पर नाव का संचालन बंद है।


नया झूला पुल बंद है। नर्मदा नदी के प्रमुख घाट कोटितीर्थघाट, चक्रतीर्थघाट, ब्रह्मपुरीघाट पर प्रशासन ने स्नान पर प्रतिबंध लगा रखा है। इस कारण गोमुख घाट एवं नागर घाट पर स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे है। लेकिन यहां सुरक्षा के कोई बंदोबस्त नहीं है, वह तो गनीमत यह रही कि घाट पर नाविक मौजूद थे और उन्होंने 4 लोगों की जिंदगी बचा लिया वरना आज एक बहुत बड़ा हादसा हो जाता है।

Share:

उज्जैन: अपहृत बालिका राजनंदिनी की लाश हुई बरामद

Wed Jun 7 , 2023
जीवाजीगंज थाना क्षेत्र से नाले में बोरे में बंद मिली लाश बच्ची की हत्या कर फेंकी लाश पुलिस को मामले में मिले अहम सुराग उज्जैन (Ujjain)। चिमनगंज थाना अंतर्गत कमल कॉलोनी (Kamal Colony) से 4 वर्षीय बच्ची राजनंदनी कल दोपहर अचानक लापता हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में आज सुबह से बच्चे की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved