नई दिल्ली: केरल में एक हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. ये हेलीकॉप्टर इंडियन कोस्ट गार्ड का था. जानकारी के मुताबिक कोच्चि घटना तब हुई जब हेलीकॉप्टर 25 फीट की ऊंचाई पर था. बताया जा रहा है कि भारतीय तटरक्षक के एएचएल ध्रुव मार्क 3 हेलीकॉप्टर रविवार की अचानक इमरजेंसी लैंडिग करानी पड़ी. घटना के वक्त हेलीकॉप्टर में तीन पायलट भी मौजूद थे.
इस दौरान एक पायलट को मामूली चोट आई है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हेलीकॉप्टर ट्रेनिंग उड़ान पर था, इसी दौरान इसमें तकनीकी खराबी आ गई. घटना कोच्चि एयरपोर्ट के मेन रनवे के पास की है. इमरजेंसी लैंडिंग में हेलीकॉप्टर के रोटर और एयरफ्रेम को नुकसान पहुंचा है. हालांकि सभी पायलट सुरक्षित हैं. आईसीजी ने इस मामले में जांच के आदेश भी दे दिए हैं.
वहीं आईसी अधिकारियों ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कोस्ट गार्ड के एएलएच ध्रुव मार्क 3 हेलीकॉप्टर की रविवार को कोच्चि में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. ये घटना उस वक्त हुई जब पायलट हेलीकॉप्टर को टेस्ट कर रहे थे. उस समय ये 25 फीट की ऊंचाई पर था. वहीं आईसीजी इस हेलीकॉप्टर के बेड़े के संचालन को फिर से शुरू करने के लिए काम कर रहा है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved