रतलाम। पश्चिम रेलवे के रतलाम रेल मंडल (Ratlam Railway Division of Western Railway) में एक बार फिर से बड़ा रेल हादसा टल गया। मध्य प्रदेश से गुजरात (Madhya Pradesh to Gujarat) को जोड़ने वाली रतलाम-दाहोद रेल लाइन पर रविवार रात बिजली का तार टूट कर गिर गया (electric wire broke)। सूचना मिलने पर रेलवे विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। ट्रैक को दुरस्त कर रेलों के आवागमन को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए देर रात ही विभागीय टीम मौके पर पहुंच गई। रेलवे लाइन का तार टूटने की यह घटना मध्यप्रदेश और गुजरात की सीमा से सटे मंगल मोहड़ी सेक्शन के पास हुई। करीब दो सप्ताह पहले भी इसी सेक्शन में मालगाड़ी के 16 डिब्बे पटरी से उतर गए थे।
इस मामले की जांच रेलवे के अधिकारी करने में जुटे हैं। एक बार फिर से तार टूटने से बड़ा हादसा होने से बच गया। पटरी पर गिरने की घटना के बाद राजधानी समेत कुछ अन्य मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों की गति पर असर पड़ा है। रात के समय तेज धमाका हुआ। जिसके बाद बिजली का तार टूट कर पटरी पर गिर गया था। रात में पटरी की सुरक्षा में लगे रेलकर्मी द्वारा इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। आनन-फानन में तार को ठीक करने की कवायद शुरू की गई। बिजली के तार को हटाकर फिर से ट्रैक को चालू करने के लिए रतलाम और दाहोद से रेलवे की टीम मौके पर भेजी गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved