कन्नौजः उत्तर प्रदेश के कन्नौज में बड़ा हादसा हो गया. यहां निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन की छत की स्लैब शनिवार को अचानक गिर गई. 40 से ज्यादा मजदूरों के फंसे होने की आशंका है. अभी तक 23 मजदूरों को निकाला जा चुका है. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेलवे पुलिस के मौके पर मौजूद होने के कारण बचाव अभियान जारी है.
रेलवे स्टेशन हादसे में रेस्क्यू जारी है. अभी तक मलबे से 23 मजदूर निकाले जा चुके हैं. 5 की हालत गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया है. बाकी दबे हुये मजदूरों को निकालने के लिये लखनऊ से एसडीआरएफ बुलाई गयी. वहीं मंत्री असीम अरुण ने कहा कि रेस्क्यू अभियान जारी है, जल्द ही सभी दबे हुये मजदूर बाहर निकाले जाएंगे. मलबे में अभी भी 15 से 20 मजदूरों के दबे होने की आशंका है.
घटना स्थल पर रेलवे और राज्य सरकार की टीमों द्वारा राहत बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. इस घटना में मामूली रूप से घायल मजदूरों को पांच हजार रुपए और गंभीर रूप से घायल मजदूरों को पचास हजार रुपए की Ex-Gratia राशि दी जाएगी. मंडल रेल प्रबंधक/इज्जतनगर सुश्री वीणा सिन्हा और उनकी पूरी टीम घटना स्थल पर शीघ्र पहुंचने वाली है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved