img-fluid

दिल्‍ली एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, टर्मिनल-1 की छत गिरने से कई कारे दबी, मचा अफरा-तफरी

June 28, 2024

नई दिल्‍ली(New Delhi) । दिल्ली(Delhi) के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport)पर शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा (Big accident)हो गया। एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की छत(Roof of Terminal-1) का एक हिस्सा गिर गया। जिसकी चपेट में आकर कई कारें दब गईं। हादसे में छह लोग घायल हो गए हैं। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। फिलहाल छत गिरने के कारणों का पता नहीं चला है।

दिल्ली फायर ब्रिगेट के एक अधिकारी ने बताया, ‘सुबह करीब 5.30 बजे हमें दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर छत गिरने की सूचना मिली। दमकल की तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है।’ शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में हुई भारी बारिश के बीच यह हादसा हुआ। इसी बीच, दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में जलभराव देखा गया। साउथ दिल्ली में गोविंदपुरी और नोएडा सेक्टर 95 में जलभराव देखने को मिला। दिल्ली की सड़कों पर पानी भर गया है। वहीं आईटीओ पर बारिश की वजह से गाड़ियां रेंगती हुई दिखी।

टर्मिनल-1 से डिपार्चर सस्पेंड

घटना को लेकर डायल के प्रवक्ता ने कहा, ‘आज सुबह से ही भारी बारिश की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 के पुराने डिपार्चर फोरकोर्ट में कैनोपी का एक हिस्सा सुबह 5 बजे के आसपास नीचे गिर गया। हादसे में लोगों के घायल होने की खबर है। इमरजेंसी कर्मचारी प्रभावित लोगों को सभी आवश्यक सहायता और चिकित्सा सहायता देने का काम कर रहे हैं। इस घटना की वजह से, टर्मिनल-1 से सभी डिपार्चर अस्थायी रूप से सस्पेंड कर दिए गए हैं। एहतियातन चेक-इन काउंटर बंद कर दिए गए हैं। हम इस परेशानी के लिए खेद व्यक्त करते हैं और किसी भी असुविधा के लिए माफी मांगते हैं।’


मंत्री कर रहे मॉनिटर

एयरपोर्ट पर हुए हादसे की केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री खुद निगरानी कर रहे हैं। मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने एक्स पर लिखा, ‘मैं व्यक्तिगत रूप से दिल्ली एयरपोर्ट के टी-1 पर छत गिरने की घटना की निगरानी कर रहा हूं। घटनास्थल पर बचाव दल काम कर रहे हैं। साथ ही एयरलाइनों को टी-1 पर सभी प्रभावित यात्रियों की सहायता करने की सलाह दी है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। बचाव अभियान अभी भी जारी है।’

Share:

MP : तीन जिलों के कमिश्नर बदले, सुदाम खाड़े नए जनसंपर्क आयुक्त, 14 आईएएस के तबादले

Fri Jun 28 , 2024
भोपाल. मध्य प्रदेश (MP) शासन ने 27 जून की देर रात 14 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर (14 IAS transferred) किए. शासन ने नर्मदापुरम, ग्वालियर और रीवा के कमिश्नरों को बदला है. ग्वालियर के कमिश्नर सुदाम खाड़े (Sudam Khade) को जनसंपर्क कमिश्नर (new Public Relations Commissioner) बनाया गया है. संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मनोज खत्री (Manoj […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved