डेस्क: यूक्रेन (Ukraine) के रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण शहर मारियुपोल (Attack on Mariupol) के एक थियेटर पर रूस ने हमला कर दिया था, जिसमें 300 लोगों के मारे जाने की आशंका है. इस बात की जानकारी यूक्रेन के अधिकारियों ने शुक्रवार को दी है. रूस (Russia) ने बीते हफ्ते थियेटर पर हमला किया था, जहां हजारों लोगों ने रूसी हमलों से बचने के लिए शरण ली हुई थी. मारियुपोल सिटी हॉल ने टेलीग्राम पर बताया, ‘प्रत्यदर्शियों से मिली जानकारी के मुताबिक, रूस के विमानों से किए गए हमलों के कारण मारियुपोल के ड्रामा थियेटर में करीब 300 लोगों की मौत हुई है.’
यूक्रेन पर रूस ने 24 फरवरी को हमला किया और तब से पूर्वी यूरोपीय देश यूक्रेन में भीषण तबाही मची है. रूस के हमले जारी हैं और यूक्रेन में जानमाल का भयावह नुकसान हो रहा है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन यूरोप की अपनी यात्रा के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे, जिसमें उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के एक आपात सम्मेलन में भाग लेना, यूरोपीय संघ (ईयू) के नेताओं को संबोधित करना शामिल है.
मुश्किल में फंसी रूस की सेना
इस बीच पश्चिमी अधिकारियों ने कहा कि रूसी सेना को भोजन, ईंधन और ठंड के मौसम में गंभीर कमी का सामना करना पड़ रहा है. दो दिन पहले ही यूक्रेन के नेताओं ने रूस पर आरोप लगाया था कि उसने मानवीय सहायता के काफिले को रोककर 15 बचावकर्मियों और चालकों को बंदी बना लिया है. इसी दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने कहा था कि करीब 1,00,000 लोग अब भी ‘अमानवीय परिस्थितियों में, पूर्ण नाकेबंदी के कारण भोजन, पानी, दवा के बगैर और लगातार गोलाबारी के बीच’ रह रहे हैं.
जेलेंस्की ने रूस पर लगाए थे आरोप
जेलेंस्की ने कहा था कि ‘हम मारियुपोल के लोगों के लिए स्थिर ह्यूमन कॉरिडोर को व्यवस्थित करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन दुर्भाग्य से हमारे लगभग सभी प्रयासों को रूस ने गोलाबारी कर या जानबूझकर हिंसक गतिविधियों से विफल कर दिया है.’ रेड क्रॉस ने भी कहा कि एक मानवीय सहायता काफिला शहर तक पहुंचने की कोशिश कर रहा था, जिसे रोक दिया गया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved