img-fluid

‘गृह मंत्री पद की गरिमा बनाए रखें’, अमित शाह की टिप्पणी पर भड़के शरद पवार

January 14, 2025

मुंबई। पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हालिया बयान से नाराजगी जाहिर की और कहा कि गृह मंत्री पद की गरिमा बनाए रखी जानी चाहिए। दरअसल अमित शाह ने हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि 1978 में जो धोखेबाजी की राजनीति शुरू हुई थी, उसको 20 फुट जमीन में दफनाने का काम आप लोगों ने किया है। अमित शाह के इस बयान को शरद पवार पर निशाना माना गया क्योंकि 1978 में शरद पवार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने थे।

अब अमित शाह की टिप्पणी पर शरद पवार ने प्रतिक्रिया देते हुए अमित शाह पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ‘मैं 1978 में मुख्यमंत्री था। मुझे उनका नहीं पता कि वो कहां थे। जब मैं मुख्यमंत्री था तो जनसंघ के उत्तमराव पाटिल जैसे लोग मेरे मंत्रालय में थे। गृह मंत्री पद की गरिमा को बरकरार रखा जाना चाहिए।’ पवार ने कहा कि ‘पहले राजनेताओं के बीच सुसंवाद होता था, लेकिन आज वो नदारद है।’ उल्लेखनीय है कि गृह मंत्री शाह ने रविवार को महाराष्ट्र के शिरडी में भाजपा के राज्य स्तरीय अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने हालिया विधानसभा चुनाव में वंशवाद और विश्वासघात की राजनीति को खारिज करके शरद पवार और शिवसेना यूबीटी के नेता उद्धव ठाकरे को उनकी जगह दिखा दी। शाह ने कहा कि इंडी गठबंधन का पतन शुरू हो गया है।


शरद पवार ने याद करते हुए बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रधानमंत्री रहते हुए मुझे विपक्ष में होते हुए भी, भुज में आए भूकंप के बाद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का उपाध्यक्ष नियुक्त किया था। वरिष्ठ नेता ने कहा कि ‘इस देश ने कई बेहतरीन गृह मंत्री देखे हैं, लेकिन किसी को भी उनके राज्य से निर्वासित नहीं किया गया था। जब वे गुजरात में नहीं रह सकते थे तो वे बालासाहब ठाकरे की मदद मांगने आए थे।’ शरद पवार की इस टिप्पणी को अमित शाह पर तीखा हमला माना जा रहा है क्योंकि साल 2010 में शोहराबुद्दीन शेख फर्जी एनकाउंटर मामले में अमित शाह को गुजरात से निर्वासित कर दिया गया था। साल 2014 में अमित शाह को सभी आरोपों से बरी कर दिया गया था।

Share:

युद्ध विराम समझौते के बीच गाजा पट्टी में हमला, हूतियों ने इस्राइल पर दागी मिसाइल

Tue Jan 14 , 2025
यरूशलम। इस्राइल-हमास के बीच युद्ध विराम समझौते पर चल रही वार्ता के बीच गाजा पट्टी में इस्राइल ने हमला किया। इन हमलों में महिलाओं और बच्चों समेत 18 लोगों की जान चली गई। यमन के ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने मंगलवार को मध्य इस्राइल में मिसाइल से हमला किया। हमले के चलते सायरन बजने लगे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved