नई दिल्ली (New Delhi) । पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने शनिवार को पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद (Sana Javed) से अपनी शादी की घोषणा की। इसी के साथ ये पुष्टि हो गई कि वे रिटायर्ड भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) से अलग हो गए हैं। शोएब मलिक ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की खुशी भरी तस्वीरें साझा कीं, लेकिन द पाकिस्तानी डेली की एक रिपोर्ट ने एक बड़ा खुलासा किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि शादी में शोएब के परिवार का कोई भी सदस्य शामिल नहीं हुआ है। वहीं, सानिया मिर्जा ने शोएब से अलग होने का फैसला क्यों किया, ये बात भी सामने आ गई है।
सानिया मिर्जा के पिता ने सना जावेद से उनकी शादी के बीच शोएब मलिक के साथ उनके ‘खुला’ होने की पुष्टि की है। इसके मायने ये हैं कि एक पत्नी बिना पति की अनुमति के तलाक ले सकती है। रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि सानिया मिर्जा शोएब मलिक के कथित एक्सट्रामैरिटल अफेयर्स की वजह से थक चुकी थीं। ये खुलासा शोएब मलिक की बहनों की ओर से किया गया है। काफी समय से दोनों के अलग होने की खबरें आ रही थीं, लेकिन दोनों में से किसी ने भी इसकी पुष्टि नहीं की थी, लेकिन अब शोएब की एक और शादी से सब साफ हो गया है।
शोएब मलिकी की ये तीसरी शादी है। सानिया मिर्जा से शादी करने से पहले वे आयशा सिद्दिकी के साथ निकाह कर चुके थे। शोएब और सानिया की शादी अप्रैल 2010 में हैदराबाद में हुई थी और वे दुबई में रहते थे। 2018 में दोनों को एक बच्चा हुआ, जिसका नाम इजहान है और वह इस समय पांच साल का है और सानिया के साथ रहता है। शोएब ने जैस ही सना के साथ शादी की पुष्टि की थी तो सानिया ने भी तलाक की कार्यवाही को आगे बढ़ा दिया। शोएब की नई पार्टनर पाकिस्तान के टीवी सीरियल्स और फिल्मों में काम कर चुकी हैं। सना भी तलाकशुदा हैं। उन्होंने सिंगर उमैर जायसवाल से 2020 में शादी की थी, लेकिन दो महीने बाद ही दोनों का तलाक हो गया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved