देवरिया: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के देवरिया जिले (Deoria district) में जमीन विवाद (land dispute) को लेकर एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी गई थी. इस हत्यकांड को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने दबोच (police arrested) लिया है. आरोपी ने मृतक सत्यप्रकाश दुबे समेत परिवार के बाकी सदस्यों को राइफल से गोली मारकर हत्या की थी. पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम नवनाथ मिश्रा है. जो फतेहपुर गांव का ही रहने वाला है. गिरफ्तार आरोपी नवनाथ मिश्रा मृतक प्रेमचन्द्र यादव के साथ रहता था. उसका यह ड्राइवर था.
पुलिस ने हत्याकांड को अंजाम देने वाले हत्यारे नवनाथ मिश्रा को रूद्रपुर स्थित मनौली तिराहे के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस कि पूछताछ में आरोपी ने प्रेमचन्द्र यादव की राइफल से सत्यप्रकाश दुबे व उसके परिवार के ऊपर 03 राउन्ड फायर करने की बात स्वीकार की है. घर के अंदर घुसकर की गई फायरिंग से सत्यप्रकाश दुबे के परिवार की मौत हुई थी. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी नवनाथ मिश्रा की निशानदेही पर उसके घर के पास झाड़ियों में छिपाकर रखी राइफल को बरामद किया है.
देवरिया हत्याकांड में पुलिस ने 27 नामजद और 50 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने इस घटना में अब तक नवनाथ मिश्रा समेत 21 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वारदात में शामिल बाकी आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है. इस हत्याकांड घटना के संबंध में एसपी देवरिया संकल्प शर्मा ने बताया कि 2 अक्टूबर के दिन जो घटना घटी थी. उसके संबंध में सत्य प्रकाश दुबे के परिवारजनों के तरफ से मुकदमा लिखा गया था. हत्याकांड में शामिल 20 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. रविवार को मुख्य आरोपी नवनाथ मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है, जिसने सत्यप्रकाश दुबे के परिवार पर राइफल से हत्या की थी.
बता दें कि देवरिया जिले रुद्रपुर थाना क्षेत्र में 2 अक्टूबर को फतेहपुर गांव के लेहरा टोला में जमीन विवाद को लेकर 6 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई थी. इसमें से 5 लोग एक ही परिवार के थे. जमीन विवाद में सबसे पहले हत्या प्रेमचंद यादव की हुई थी. इसके बाद यादव परिवार के लोगों ने सत्यप्रकाश दुबे के घर पर हमला कर परिवार को खत्म कर दिया. इस हत्याकांड में 8 साल का लड़का अनमोल दुबे बुरी तरह से घायल हो गया. जिसका इलाज गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हो रहा है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved