बैतूल। रेलवे (Indina railway) द्वारा चलाई जा रही मैमू ट्रेन (mammu train) पहली मर्तबा बैतूल रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो लोगों के खुशी का ठिकाना ना रहा। हालांकि मैमू ट्रेन (mammu train) संचालित होने की जानकारी नहीं होने से इस ट्रेन में यात्रियों की संख्या नाममात्र की रही लेकिन जिले में मैमू ट्रेन के संचालन से जिलेवासियों में खुशी व्याप्त हो गई है। मैमू ट्रेन के बैतूल पहुंचने पर सांसद डीडी उइके ने भी इसे रेलवे का स्वागतयोग्य कदम बताते हुए स्वागत किया है।
करते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया है। सांसद श्री उइके ने कहा कि आमला -छिंदवाडा ,आमला – इटारसी और आमला -नागपुर पैसेंजर मैमू टे्रनों के शुरू होने से यात्रियो को लाभ मिलेगा। सांसद ने इन ट्रेनों को गरीब जनता की लाईफ लाईन बताते हुए इसे क्षेत्र की जनता के लिए बड़ी सौगात कहा। उन्होंने कहा कि मैमू ट्रेने एक्सप्रेस गाडिय़ो की ही तरह चलती है जिससे यात्रा का समय भी बचेगा। इन टे्रनों के शुरू होने से अर्थिक गतिविधियों में भी इजाफा होगा। सांसद श्री उइके ने कहा कि क्षेत्रवासी एबीशटल को इटारसी तक चलाने की मांग लंबे समय से कर रहे थे अब आमला-इटारसी मैमू टे्रन शुरू होने से जनता की मांग भी पूरी हो जाएगी।
सांसद आज आमला छिंदवाड़ा मैमू टे्रन को दिखाएंगे हरी झंडी
सांसद दुर्गादास उइके आज बुधवार 17 नवंबर को सुबह 8 बजे आमला छिंदवाड़ा पैसेजर मैमू टे्रन को रेल्वे स्टेषन आमला में हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। टे्रन संख्या 01319 अनारक्षित आमला से सुबह 8 बजे रवाना होकर 11.15 बजे छिंदवाड़ा पहुंचेगी। इसी तरह टे्रन संख्या 01320 अनारक्षित शाम 6.15 बजे छिंदवाडा से रवाना होकर रात्रि 9.20 बजे आमला पहुंचेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved