• img-fluid

    Mail यूजर्स हो जाएं सावधान, हैकर्स इंटरनेट के जरिए कर रहे ये काम

  • March 07, 2022

    नई दिल्ली। अगर आप भी Gmail का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाएं। क्येांकि आजकल फेस्टिव सीजन (festive season) में हैकर्स की नजर Gmail पर है। हैकर्स ने लोगों को चूना लगाने का नया तरीका निकाला है और ई-मेल के जरिए ऐसे खतरनाक लिंक भेज रहे हैं ​जिनके झांसे में आकर आप अकाउंट हैक हो सकता है। पिछले कुछ सालों से साइबर चोरी (cyber theft) के मामलों में काफी बढ़त देखी गई है। हैकर्स इंटरनेट के जरिए लोगों के डेटा और पैसे, सभी कुछ चुरा रहे हैं।


    ProPrivacy ने हाल ही में एक ट्वीट के जरिए लोगों को एक नए मेल स्कैम के बारे में सतर्क किया है। उनके ट्वीट में यह कहा गया है कि लोगों को हैकर्स एक खतरनाक मेल भेज रहे हैं जिससे उनके पर्सनल डेटा की चोरी की जा सकती है। कहा जा रहा है कि लोगों को ऑनलाइन सिक्योरिटी प्लेटफॉर्म McAfee से एक मेल आ रहा है, जिसमें यह लिखा है कि उनका कंप्यूटर रिस्क पर है और McAfee का सब्सक्रिप्शन लेकर आप सेफ रह सकते हैं। दरअसल, McAfee से आने वाले इस मेल में कोई सच्चाई नहीं है।

    इस मेल को हैकर्स ने डिजाइन किया है और वो ही इस मेल को भेजते हैं जिससे लोगों को झांसा दिया जा सके। जैसे ही आप इस मेल में दिए लिंक पर क्लिक करेंगे, ये आपको एक दूसरी वेबसाइट पर ले जाएगा जहां आपकी पर्सनल इनफॉर्मेशन ली जाएगी और इस तरह आपको ठगा जाएगा। आपको बता दें कि अपने पास आई किसी भी मेल को खोलने से पहले उसके सेन्डर लिंक को ध्यान से पढें, लिंक में कंपनी का वेब डोमेन जरूर होना चाहिए। साथ ही, सेन्डर लिंक या फिर मेल में दिए गए कंटेन्ट में स्पेलिंग या लोगो की गलतियों को नजरंदाज न करें, इन्हीं बातों से आप पता लगा सकते हैं कि मेल असली है या फेक।

    Share:

    MP: सड़क हादसे में दो नाबालिग स्कूली छात्राओं की हुई मौत, बर्थडे पार्टी मनाने जा रही थीं केरवा डैम

    Mon Mar 7 , 2022
    भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal, the capital of Madhya Pradesh) में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस सड़क हादसे में दो स्कूली छात्राओं की मौत हो गई है। इन दोनों छात्राओं को एक लोडिंग वाहन ने कुचल दिया। एक स्कूली छात्रा की बहन का जन्मदिन था, जिसके लिए दोनों केरवा डैम जा रही […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved