img-fluid

Maihar: यहां आल्हा की पूजा से होती है शुरुआत, जानें क्यों खास है मां शारदा शक्ति पीठ

  • March 30, 2025

    डेस्क: चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन मध्य प्रदेश के सतना जिले स्थित प्रसिद्ध मैहर शारदा शक्ति पीठ में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. मान्यता है कि यह वही स्थान है जहां माता सती के गले का हार गिरा था, और तब से यह स्थल श्रद्धालुओं के लिए अत्यंत पवित्र माना जाता है.

    आज से शुरू हुई चैत्र नवरात्रि के अवसर पर सुबह 4 बजे मां शारदा की श्रृंगार आरती संपन्न हुई, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए. भक्तगण रात से ही कतार में खड़े होकर मां के दर्शन का इंतजार कर रहे थे. जिला प्रशासन ने कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं. छह कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति के साथ 1200 पुलिस जवान तैनात किए गए हैं. वहीं, भक्तों की सुविधा के लिए रोपवे और सीढ़ियों से मंदिर तक पहुंचने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं.

    गौरतलब है कि अमरता का वरदान प्राप्त आल्हा ऊदल आज भी प्रतिदिन ब्रह्म मुहूर्त में माता की प्रथम पूजा करते हैं. पुजारियों का कहना है कि प्रतिदिन सुबह मंदिर के पट खोलने पर मां के चरणों में पूजा के फूल पहले से चढ़े हुए मिलते हैं. इस मान्यता के कारण भक्तों की आस्था और अधिक गहरी हो जाती है.


    पहले ही दिन लगभग एक लाख श्रद्धालुओं के दर्शन करने की उम्मीद जताई जा रही है. सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें लगी हुई हैं. जिला प्रशासन ने भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं. मंदिर परिसर में 50,000 से अधिक भक्त दर्शन कर चुके हैं और दिन भर में यह संख्या और बढ़ने की संभावना है.

    मैहर की शारदा देवी मंदिर को लेकर मान्यता है कि यहां आने वाले भक्त कभी खाली हाथ नहीं लौटते. राजा हो या रंक, सभी यहां सिर नवाने आते हैं. नवरात्रि के अवसर पर यहां देश ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी श्रद्धालु मां के दर्शन करने पहुंचते हैं.

    मैहर शारदा पीठ का इतिहास दसवीं शताब्दी का बताया जाता है. ग्रंथों के अनुसार, जब भगवान शिव माता सती के पार्थिव शरीर को लेकर भटक रहे थे, तब उनके गले का हार इस त्रिकूट पर्वत पर गिरा था. इसी कारण इस स्थान को ‘माई हार’ कहा जाने लगा, जो बाद में ‘मैहर’ नाम से प्रसिद्ध हो गया.

    नवरात्रि के दौरान प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए आते हैं. मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन द्वारा दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं. श्रद्धालुओं को 1063 सीढ़ियां चढ़कर माता के दर्शन करने का अवसर मिलता है, वहीं रोपवे और वैन की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है. नवरात्रि के पहले दिन से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है, जिससे यह साफ है कि आने वाले दिनों में भी भक्तों का यह सैलाब बढ़ता रहेगा.

    Share:

    एलन मस्क से क्यों नाराज अमेरिकी? सड़कों पर काटा बवाल, फूंक दीं टेस्ला की कई गाड़ियां

    Sun Mar 30 , 2025
    डेस्क: ट्रंप के पसंदीदा एलन मस्क की मुश्किलें इन दिनों खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. दरअसल अमेरिकी सरकार में दक्षता विभाग के प्रमुख का पद संभाल रहे एलन मस्क के खिलाफ शानिवार यानी 20 मार्च को जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ. जनता ये विरोध प्रदर्शन मस्क के DOGE प्रमुख के रूप में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved