• img-fluid

    अच्छे रिश्तों की चाहत में उलझ गई महू की दो बहनें, घर में नजरबंद

  • May 27, 2021

    खोदा पाकिस्तानी कनेक्शन… निकला रिश्तों का बंधन…
    इंदौर, शुभांकर श्रीवास।
    पिछले 8 दिनों से महू (Mhow) के गवली पलासिया गांव की रहने वाली दो बहनों के घर क्राइम ब्रांच (Crime Branch) और स्थानीय पुलिस डेरा जमाए बैठी है। युवतियों को घर के अंदर ही नजरबंद रखकर उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है, मगर अब तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है। पूरा मामला यह निकला कि अच्छे रिश्तों की चाहत में मेट्रीमोनियल साइट (Matrimonial Site) पर दूल्हे तलाशती बहनें पाकिस्तानी युवकों को पसंद कर भविष्य के सपने बुनने लगी थीं और उनके वर्तमान पर ही न केवल कालिख पुत गई, बल्कि दोनों अनजाने अपराध से भी जुड़ गईं। पूरे मामले मेें पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा, क्योंकि वह मामले को इतना तूल दे चुकी है कि वह अपराध की संभावनाओं की खोज करते हुए एक ओर तो जांच में जुटी है, वहीं दूसरी ओर लीपापोती के प्रयास में भी लगी है।
    महू (Mhow) में दो संदिग्ध बहनों हिना और यास्मिन को पाकिस्तान के लिए महू सेना की खुफिया जानकारी देने के लिए नजरबंद किया गया था, मगर जैसे-जैसे जांच के दौरान परत-दर-परत खुलती गई तो पता चला कि यह दोनों बहनें कोई खुफिया एजेंट नहीं, बल्कि रिश्तों की चाहत में उलझी नजर आईं। इन बहनों ने शादी के लिए मेट्रीमोनियल साइट (Matrimonial Site) पर अपनी आईडी बना रखी थी, जिसके चलते इनका संपर्क पाकिस्तान के युवक से भी हुआ। इसके बाद इन्होंने उक्त युवक से बातचीत करना शुरू किया। उक्त पाकिस्तानी युवक के आईएसआई से क्या संबंध हैं इसका खुलासा भी अभी तक नहीं हो पाया है, फिर भी पुलिस ने दोनों बहनों को नजरबंद कर रखा है। उनके रिश्तेदार भी उनसे नहीं मिल सकते।


    इस कारण हुआ बखेड़ा
    इस कहानी में सबसे बड़ा मोड़ यह है कि पाकिस्तानी युवक से बातचीत के दौरान हिना महू के एक सैन्य जवान के संपर्क में भी थी। हिना अपने मोबाइल से महू (Mhow) में पदस्थ सैन्य जवान से भी बातें किया करती थी। उक्त सैन्य जवान की पोस्टिंग महू से पहले कश्मीर में थी और कश्मीर में रहने के दौरान सेना के जवान ने कश्मीर से एक सिम कार्ड खरीदी थी और इसी सिम कार्ड को सैन्य जवान महू में भी उपयोग कर रहा था। हिना के सैन्य जवान से कश्मीर की सिम से बातचीत करने के दौरान जांच एजेंसियों को शंका हुई कि उक्त युवती पाकिस्तान के साथ कश्मीर के संदिग्ध देश विरोधी लोगों के संपर्क में भी है। यही प्रमुख बिंदु है, इसी कारण यह सब बखेड़ा खड़ा हुआ। अब स्थिति यह हो गई है कि युवतियों के घर पिछले 8 दिनों से जांच के नाम पर धरना देकर बैठी क्राइम ब्रांच की टीम के हाथ कुछ नहीं लग रहा है। अब पुलिस युवतियों को क्लीनचिट देने की फिराक में नजर नहीं आ रही है। सूत्रों के अनुसार पुलिस अब पूरे मामले की लीपापोती में जुट गई है।
    सेना के जवान से भी हो चुकी है पूछताछ
    उक्त मामले में हिना द्वारा जिस सैन्य जवान से मोबाइल पर बात की जाती थी उससे भी क्राइम ब्रांच व अन्य जांच एजेंसियों ने पूछताछ कर ली है, किंतु कोई सुराग हाथ न लगने के कारण पुलिस परेशान है।
    यास्मिन के मोबाइल से हिना करती थी बात
    मेट्रीमोनियल साइट (Matrimonial Site) पर हिना ने अपनी आईडी बना रखी थी तो वहीं महू के सैन्य जवान के संपर्क में भी आने से हिना उससे मोबाइल पर बात किया करती थी। कभी-कभी मोबाइल की बैटरी कम होने की वजह से हिना बहन यास्मिन का मोबाइल भी उपयोग किया करती थी। इसी की वजह से दोनों बहनों से क्राइम ब्रांच की टीम पूछताछ कर रही है।

    Share:

    10 टीजर और 13 मोशन पोस्टर के साथ रिलीज होगी रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की फिल्म 'Brahmastra'

    Thu May 27 , 2021
    मुंबई। करण जौहर (Karan Johar) प्रोडक्शन की मेगाबजट ( mega budget) और लंबा समय से चर्चा में रही फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) की शूटिंग कोरोना लॉकडाउन के वजह से रुकी हुई है। इस थ्रिलर फिल्म में पहली बार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) सिल्वर स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देंगे। ‘ब्रह्मास्त्र’ की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved