नई दिल्ली (New Delhi)। टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा (TMC MP Mahua Moitra) की लोकसभा की सदस्यता (Lok Sabha membership) कैश के बदले सवाल पूछने (asking questions in exchange for cash) के मामले में चली गई है। लोकसभा में पारित प्रस्ताव (motion passed in lok sabha) को बहुमत से स्वीकार कर लिया गया और उन्हें इससे पहले बोलने का मौका नहीं मिला।
आज दोपहर 12 बजे ही महुआ मोइत्रा पर एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पेश की गई थी, जिसमें उन्हें संसद से निष्कासित करने का प्रस्ताव रखा गया था। इसके बाद सदन में भारी हंगामा हुआ और फिर दो बजे कार्यवाही शुरू हुई तो फिर करीब एक घंटे बहस चली और वोटिंग के बाद महुआ मोइत्रा को निष्कासित कर दिया गया। सदन के फैसले के बाद महुआ मोइत्रा की तीखी प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं हैं। मैंने अडानी का मुद्दा उठाया था और मुझे उसकी सजा मिली है।
महुआ मोइत्रा ने कहा कि मेरे खिलाफ सही से जांच नहीं की गई। आरोप लगाने वाले को भी पूछताछ के लिए नहीं बुलाया गया। कमेटी इस मामले में गहनता से जांच करती तो ऐसा फैसला नहीं होता। उन्होंने कहा कि जरूरी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ऐसा किया गया है। टीएमसी की निष्कासित सांसद ने कहा कि हलफनामे में वो बातें कही ही नहीं गईं, जिनका जिक्र रिपोर्ट में किया गया है। महुआ ने कहा कि कैश और गिफ्ट लेकर सवाल पूछने का कोई सबूत ही नहीं है। इस मामले की सुनवाई के दौरान एथिक्स कमेटी ने आखिर बिजनेसमैन को क्यों नहीं बुलाया गया, जिनसे कैश और गिफ्ट लेकर सवाल पूछने का आरोप मुझ पर लगा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved