img-fluid

कल्याण बनर्जी के साथ झगड़े के बाद फूट-फूटकर रोईं महुआ मोइत्रा, सौगत रॉय ने की चीफ व्हिप पद से हटाने की मांग

  • April 09, 2025

    कोलकाता । लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा (MP Mahua Moitra) पिछले हफ्ते टीएमसी प्रतिनिधिमंडल (TMC delegation) के चुनाव आयोग (election Commission) से मिलने से पहले सहयोगी कल्याण बनर्जी (Kalyan Banerjee) के साथ झगड़े के बाद रोते हुए दिखीं थी। टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने इस मुद्दे पर सदन में पार्टी के चीफ व्हिप के पद से बनर्जी को हटाने की मांग की। उन्होंने यह मांग तब कि जब कीर्ति आजाद सहित टीएमसी सांसदों के बीच तीखी बातचीत के कथित वीडियो और व्हाट्सएप चैट सामने आए। इन सभी ने बनर्जी को संयम बरतने की सलाह दी थी।

    कोलकाता में मीडिया से बात करते हुए रॉय ने कहा कि वक्फ विधेयक पर जेपीसी की बैठक के दौरान कल्याण बनर्जी ने बोतल तोड़ कर पैनल के अध्यक्ष पर फेंक दी थी। वे इस तरह का खराब व्यवहार करते रहे हैं। बनर्जी ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेडी किलर कहा था और बाद में माफी भी मांगी थी।

    4 अप्रैल को हुआ था विवाद
    टीएमसी के एक सूत्र के अनुसार, यह विवाद 4 अप्रैल को हुआ, जब टीएमसी नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने डुप्लिकेट मतदाता पहचान पत्रों को लेकर चुनाव आयोग से मुलाकात की थी और उसके बाद संसद तक मार्च भी निकाला था। सूत्र ने कहा कि कल्याण बनर्जी को एक ज्ञापन पर टीएमसी सांसदों के हस्ताक्षर करवाने का काम दिया गया था, जिसे चुनाव आयोग को सौंपना था।


    चुनाव आयोग दफ्तर के बाहर झगड़ा
    सूत्रों के मुताबिक, महुआ मोइत्रा ने आरोप लगाया था कि वह हस्ताक्षरकर्ताओं में शामिल नहीं थीं और उन्होंने चुनाव आयोग कार्यालय के बाहर बनर्जी की आलोचना की। दोनों सांसदों के बीच बहस हुई। बनर्जी ने दावा किया है कि मोइत्रा ने चुनाव आयोग कार्यालय में सुरक्षा कर्मियों से उन्हें गिरफ्तार करने के लिए कहा था।

    ममता बनर्जी पर फैसला
    इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए रॉय ने कहा, कल्याण बनर्जी और महुआ मोइत्रा के बीच जब यह विवाद हुआ, तब मैं वहां नहीं था। मैंने महुआ को रोते हुए और कल्याण के व्यवहार के बारे में अन्य पार्टियों के कई सांसदों से शिकायत करते हुए देखा था। उन्होंने कहा कि, जो कुछ भी हुआ, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। कल्याण बनर्जी को लोकसभा में पार्टी के चीफ व्हिप के पद से हटा दिया जाना चाहिए। हालांकि मैं इसे ममता बनर्जी के निर्णय पर छोड़ता हूं। रॉय ने कहा, मुझे लगता है कि, कल्याण इस पद के योग्य नहीं हैं।

    Share:

    ट्रंप ने उड़ाया मजाक : कई देश चापलूसी पर उतरे, टैरिफ के बाद ट्रंप का चुभने वाला बयान

    Wed Apr 9 , 2025
    वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भारत समेत दुनिया भर के कई देशों पर टैरिफ अटैक (Tariff Attack) से दुनियाभर के बाजारों में हड़कंप मचा दिया है। चीन पर 104 प्रतिशत टैरिफ से सबसे ज्यादा मार पड़ी है। अब ट्रंप ने अपने तीखे अंदाज में वैश्विक नेताओं का मजाक उड़ाया। उन्होंने कहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved