img-fluid

फ्लाइट में पेशाब के मामले की महुआ मोइत्रा ने कॉमेडियन कुणाल कामरा की घटना से की तुलना

January 05, 2023

नई दिल्‍ली (new Delhi) । Air India फ्लाइट में यात्री पर पेशाब वाले शख्स पर 30 दिनों का प्रतिबंध (ban) लगाया गया है। अब इस मामले को तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा (Trinamool Congress MP Mahua Moitra) ने कॉमेडियन कुणाल कामरा (Comedian Kunal Kamra) पर लगे बैन से जोड़ा है। उन्होंने ट्वीट के जरिए कामरा को अगली बार तरीका बदलने की सलाह दी है। फिलहाल, ताजा घटना को लेकर DGCA ने रिपोर्ट तलब की है।

टीएमसी सांसद ने ट्वीट किया, ‘थोड़ा कन्फ्यूज हूं कि DGCA कैसे काम करता है। कुणाल कामरा को सहयात्री से सवाल पूछने पर 6 महीनों का प्रतिबंध मिला, लेकिन एयर इंडिया के सहयात्री पर पेशाब करने वाले दूसरे शख्स पर 30 दिनों का बैन लगा। कुणाल… शायद अगली बार तरीका बदल लेना? साफ है कि मोर इज लैस।’


क्या था कामरा का मामला
इंडिगो फ्लाइट में यात्रा के दौरान कामरा ने पत्रकार अर्नब गोस्वामी के काम करने के तरीकों पर सवाल उठाए थे। साथ ही उन्हें ‘डरपोक’ भी कहा था। ट्वीट में उन्होंने गोस्वामी को ‘मानसिक रूप से अस्थिर’ बताया था। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद कामरा पर कई एयरलाइन्स ने प्रतिबंध लगा दिया था।

बुधवार को मामले पर कामरा ने भी चुटकी ली है और दो तस्वीरे ट्वीट की हैं। एक तस्वीर में उनपर लगे प्रतिबंध की बात है। वहीं, दूसरी तस्वीर में एयर इंडिया फ्लाइट में पेशाब करने पर शख्स पर लगे 30 दिन के बैन की खबर है।

एयर इंडिया का एक्शन
एयर इंडिया ने बुधवार को कहा कि पिछले साल नवंबर में न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही उड़ान के दौरान सहयात्री पर पेशाब करने वाले यात्री पर आगामी 30 दिनों के लिए यात्रा प्रतिबंध लगा दिया गया है और एक आंतरिक समिति बनाकर यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि मामले की जानकारी मिलने पर चालक दल के सदस्यों की तरफ से क्या कार्रवाई की गई।

इस बीच, आज ही विमानन नियामक डीजीसीए ने कहा कि उसने पिछले साल 26 नवंबर को हुई घटना को लेकर एयरलाइन से रिपोर्ट मांगी है। डीजीसीए ने कहा कि ‘मामले में विमानन कंपनी के जो कर्मी लापरवाही बरतने के दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।’

एयर इंडिया ने कहा कि उसने इस संबंध में पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। विमानन कंपनी ने हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया कि यह यात्रा प्रतिबंध कब से प्रभावी होगा। खबरों के अनुसार, 26 नवंबर को न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एक उड़ान में नशे में धुत एक पुरुष यात्री ने एक महिला यात्री के ऊपर पेशाब कर दी थी।

Share:

CRPF की कंपनियां J&K के लिए रवाना, आतंक के खिलाफ बड़ा एक्‍शन ले सकती है सरकार

Thu Jan 5 , 2023
राजौरी (Rajouri) । लगातार हो रही आतंकवादी घटनाओं (terrorist incidents) से दहले जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) को लेकर केंद्र भी सतर्क हो गया है। खबर है कि सरकार (Government) ने राजौरी जिले (Rajouri district) में बड़ी संख्या में सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स यानी CRPF की कंपनियों को रवाना किया है। रविवार और सोमवार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved