नई दिल्ली । कोलकाता(Kolkata) में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-हत्या (Rape-murder of trainee doctor)के बाद जमकर बवाल मचा हुआ है। डॉक्टर लगातार हड़ताल और विरोध-प्रदर्शन (protests)कर रहे हैं। वहीं सियासी बयानबाजी (Political rhetoric)भी जारी है। बंगाल में विपक्ष में बैठी भाजपा ने इसका जोरदार विरोध किया है। भगवा पार्टी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस को घेरा है। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने भी पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि विपक्षी भाजपा द्वारा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों पर ‘गूंगी गुड़िया’ होने का आरोप लगाना बिल्कुल गलत है।
महुआ ने गुरुवार को मामले में लीपापोती के आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि ‘यह कहानी जो चारों ओर फैल रही है कि राज्य सरकार और सबसे बढ़कर, मुख्यमंत्री और हम सभी जो निर्वाचित प्रतिनिधि हैं, किसी तरह के व्यवस्थित लीपापोती में लिप्त हैं, यह पूरी तरह से गलत और असत्य है। घटना के समय मुख्यमंत्री झारग्राम मेदिनीपुर में थीं। जब उन्हें इसके बारे में बताया गया तो उन्होंने तुरंत लड़की के परिवार से बात की। कोलकाता लौटने पर, वह उनके पास गईं और 12 घंटे के भीतर पुलिस ने सीसीटीवी साक्ष्य के आधार पर मुख्य संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया।
ममता ने माकपा और भाजपा को दोषी ठहराया
ममता बनर्जी ने गुरुवार को सरकारी आरजी अस्पताल में रात में तोड़फोड़ के लिए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को दोषी ठहराया। उन्होंने बुधवार-गुरुवार मध्य रात्रि की तोड़फोड़ में माकपा और भाजपा की संलिप्तता का आरोप लगाते हुए घोषणा की कि वह हिंसा के खिलाफ मध्य कोलकाता के मौलाली से धर्मतल्ला तक मार्च निकालेंगी। तोड़फोड़ में आपातकालीन भवन में चिकित्सा ढांचे को नुकसान पहुंचाया गया और सभी सीसीटीवी कैमरे नष्ट कर दिए गए।
17 को देशव्यापी हड़ताल
सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (एसयूसीआई) ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल पर हमले के साथ-साथ क्रूर दुष्कर्म एवं हत्या मामले को लेकर परिसर में आंदोलन कर रहे डॉक्टरों पर विरोध जताने के लिए शुक्रवार को 12 घंटे का बंगाल बंद का आह्वान किया है। डॉक्टरों ने 17 अगस्त को देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है।
राक्षसों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए: जेनेलिया देशमुख
बॉलीवुड अभिनेत्री जेनेलिया देशमुख ने डॉक्टर रेप-हत्या के जिम्मेदार लोगों के लिए मृत्युदंड की वकालत की है। अपने एक्स अकाउंट पर देशमुख ने लिखा, ‘राक्षसों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। पीड़िता ने जो कुछ भी सहा, उसे पढ़कर ही मेरी रूह कांप उठी। एक महिला, एक जीवनरक्षक जो ड्यूटी पर थी, उसे सेमिनार हॉल में इस भयावहता का सामना करना पड़ा। मेरा दिल परिवार और उसके प्रियजनों के लिए दुखी है – मैं कल्पना भी नहीं कर सकती कि वे इस त्रासदी का सामना कैसे कर रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved