कोलकाता (Kolkata) । 2024 लोकसभा चुनावों (Lok Sabha elections) में 400 पार के लक्ष्य के साथ बीजेपी (BJP) ने 195 उम्मीदवारों (candidates) की पहली सूची घोषित कर दी है। इसमें पार्टी की तरफ से 28 महिलाओं को टिकट दिया गया है। महिलाओं को सिर्फ 14 फीसदी ही टिकट देने पर तृणमूल कांग्रेस पार्टी (Trinamool Congress Party) की नेता और संसद से निष्कासित सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने बीजेपी (BJP) पर निशाना साधा है। मोइत्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करके पूछा है कि नारी शक्ति और उसकी वंदना का क्या हुआ? बीजेपी ने अपनी सूची में पश्चिम बंगाल के 20 कैडिंडेट का भी ऐलान किया है। इसमें सबसे ज्यादा चर्चा आसनसोल से पवन सिंह को लेकर हो रही है। महुआ मोइत्रा का हमला उन चर्चाओं के बीच आया है जब पश्चिम बंगाल में एक बार फिर टीएमसी की तरफ से ज्यादा महिलाओं को टिकट दिए जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है। पिछली बार तृणमूल कांग्रेस ने 41 फीसदी (17 महिला उम्मीदवार) सीटों पर महिलाओं को उम्मीदवार बनाया था।
बंगाल में तीन महिलाओं को टिकट
कैश फॉर वोट मामले में महुआ मोइत्रा को लोकसभा सदस्य ने निष्कासित कर दिया था। महुआ मोइत्रा ने लिखा है कि बीजेपी ने 195 उम्मीदवारों की घोषणा की, जिनमें 28 महिलाएं हैं। सिर्फ 14 फीसदी, 33 प्रतिशत आरक्षण का क्या हुआ? अब उनकी वन्दनाएं कहां हैं? नारी शक्ति कहां है? बीजेपी महिला विरोधियों का एक समूह है। सभी झूठ बोलने वाले हैं। तब से महुआ मोइत्रा अपने लोकसभा क्षेत्र कृष्णानगर में सक्रिय है। मोइत्रा के फिर एक बार कृष्णानगर से ही लड़ने की उम्मीद है। बीजेपी ने बंगाल के लिए घोषित किए 20 प्रत्याशियों में तीन महिलाओं को टिकट दिया है। मालदा दक्षिण से श्रीरुपा मित्रा चौधरी, हुगली से लॉकेट चटर्जी, बोलपुर से प्रिया साहा शामिल हैं।
PM विजिट पर कियार था कटाक्ष
टीएमसी की निष्कासित सांसद महुआ मोइत्रा ने हाल ही में पीएम मोदी के पश्चिम बंगाल दौरे के दौरान भी निशाना साधा था। संसद से निष्कासित किए जाने के बाद वह टीएमसी के संगठन से जुड़े कामों को देख रही हैं। कुछ समय पहले ममता बनर्जी ने उन्हें कुछ और जिलों की कमान सौंपी थी। महुआ मोइत्रा बीजेपी द्वारा पहली सूची में कम महिलाओं को उम्मीदवार बनाने पर निशाना साधा है। पश्चिम बंगाल में लोकसभा की कुल सीटों की संख्या 32 है। बीजेपी की पहली सूची में 20 प्रत्याशियों के ऐलान के बाद अब सिर्फ 22 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान बाकी बचा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved