• img-fluid

    UP: महोबा का परिवार ने नौकरशाही में बनाया नया कीर्तिमान, अब मुख्‍य सचिव पद पर पहुंचा तीसरा सदस्‍य

  • November 03, 2024

    महोबा । यूपी के महोबा जिले (Mahoba district of UP)के एक परिवार ने नौकरशाही (Family bureaucracy)में नया कीर्तिमान(New record) बनाया है। इस परिवार के तीन सदस्य दो प्रदेशों में मुख्य सचिव पद (Chief Secretary post in states)तक पहुंचे हैं। इनमें सबसे नई नियुक्ति आईएएस अलका तिवारी की है, जिन्हें दीपावली के दिन झारखंड के मुख्य सचिव पद की नियुक्ति मिली है। इसी राज्य में उनके पति देवेन्द्र तिवारी मुख्य सचिव रह चुके हैं और वर्तमान में वह राज्य के निर्वाचन आयुक्त हैं। देवेन्द्र तिवारी के भाई राजेन्द्र तिवारी 2020 में उप्र के मुख्य सचिव बनाए गए थे। यह अब तक देश का अकेला उदाहरण है जब एक परिवार के तीन सदस्य दो अलग-अलग प्रदेशों में मुख्य सचिव बने हैं।

    महोबा के गांव मलकपुरा निवासी देवेन्द्र और राजेन्द्र तिवारी गया प्रसाद तिवारी के बेटे हैं। दोनों के बाद अब परिवार की बड़ी बहू अलका तिवारी को झारखंड सरकार ने मुख्य सचिव नियुक्त किया है। 1988 बैच की आईएएस अल्का की नियुक्ति से मलकपुरा चर्चा में है। इसके साथ ही एक ही परिवार से तीन मुख्य सचिव बनने का कीर्तिमान भी बन गया है।

    अफसरों वाले परिवार के रूप में मशहूर

    मलकपुरा का तिवारी परिवार जिले में अफसरों वाले परिवार के नाम से जाना जाता है। गया प्रसाद तिवारी के तीसरे बेटे धीरेंद्र पंजाब में अपर मुख्य सचिव है, जबकि सबसे छोटे रवीन्द्र तिवारी दिल्ली सरकार में आईआरएस हैं। घर में पांच आईएएस होने के बाद भी इस परिवार की सादगी क्षेत्र में चर्चा में रहती है। शनिवार को चाचा गौरी शंकर तिवारी, चचेरे भाई राजीव तिवारी, अनुराग तिवारी, बहू शशि तिवारी, छाया तिवारी, बहनें कल्पना, तृप्ति, निधि, रंजना, अमिता, आदि ने खुशी जताई। क्षेत्रवासियों ने भी दीवाली के साथ अलका तिवारी की नियुक्ति का जश्न मनाया।

    Share:

    इंग्लैंड की तूफानी खेल से वनडे सीरीज बराबर, शाई होप का शतक बेकार, लियाम ने ठोकी सेंचुरी

    Sun Nov 3 , 2024
    नई दिल्‍ली । वेस्टइंडीज और इंग्लैंड (West Indies and England)के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज (Three-match One Day International series)खेली जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला (first match of the series)मेजबान वेस्टइंडीज(Host West Indies) ने जीता था, लेकिन दूसरा मैच इंग्लैंड ने जीता और इसी के साथ इस सीरीज को बराबर कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved