आज के इस आधुनिक युग में टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में ऑटोमोबाइल कंपनियां एक से बढ़कर एक फीचर्स के साथ चार पाहिया वाहन पेश कर रही है । वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की पॉपुलर एसयूवी XUV500 के नए पीढ़ी के मॉडल की चर्चा काफी समय से चल रही है। इस कार को देश में टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है। वहीं लगातार इसके लांच को लेकर खबरें चल रही हैं। कुछ वक्त पहले रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि XUV500 की लांच फिलहाल टल गई है। लेकिन ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महिंद्रा अपनी इस कार को जुलाई-अगस्त तक लांच करेगी। इतना ही नहीं रिपोर्ट्स में तो यह भी दावा किया जा रहा है कि इस साल कंपनी की आने वाली नई पीढ़ी की करों में सबसे पहले XUV500 लांच की जाएगी इसके बाद नेक्स्ट जेन स्कॉर्पियो को को कंपनी पेश कर सकती है।
Mahindra XUV500 नए फ्रंट-व्हील-ड्राइव प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। एसयूवी कथित तौर पर ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स) से लैस है, जो ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, एडाप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, सामने टकराव की चेतावनी, लेन प्रस्थान चेतावनी और पार्किंग असिस्ट की सहायता आदि जैसी सुविधाओं के साथ पेश की जाएगी। इसके अलावा सुरक्षा के लिहाज से नई XUV500 में मल्टीपल एयरबैग्स, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा, ईएसपी और एक टायर प्रेशर मॉनिटर जैसे फीचर्स को जोड़ा जाएगा।
इंजन में क्या होगा खास :
नई महिंद्रा XUV500 दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किये जाने की उम्मीद है जिसमें एक 2.0-लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होगा और एक 2.2-लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल दिया जाएगा। जबकि इससे पहले यह एसयूवी 190bhp तक की पावर और 350Nm से अधिक टार्क पैदा करने में सक्षम है। उम्मीद की जा रही है कि एसयूवी के डीजल इंजन में 180bhp की शक्ति की पेशकश की संभावना है। ट्रांसमिशन विकल्पों में एक 6-स्पीड मैनुअल और एक 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक शामिल होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved